भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पोलिंग बूथ पर ओआरएस, लू की दवा और डाक्टर, सब मिलेगा

  • पंचायत चुनाव पर भी गर्मी का असर
  • मतदान के दौरान मतदाता को बैठने के लिए छांव मिले यह ध्यान रखा जाएगा
  • पंचायत चुनाव में इस बार किए जा रहे आयोग की ओर से प्रबंध
  • दवाओं का भी स्टाक मंगवाया जा रहा

भोपाल। प्रदेश की गर्मी की प्रचंड है, इसलिए गर्मियां यहां हर किसी के झेलने के बस की बात नहीं। पंचायत चुनाव पर भी गर्मी का पूरा असर है। यहां गर्मी में आने वाले वोटर का पूरा ख्याल रखा जाएगा। पंचायत के मतदान केंद्रों पर ओआरएस के पैकेट, लू लगने के बाद बचाव के लिए उल्टी-दस्त की गोलियां व डाक्टर का इंतजाम रहेगा। यह विशेषकर बुजुर्ग वोटर और बच्चों के लिए किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक एक डाक्टर की तैनाती की जा रही है, जिससे वे अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र पर काल मिलते ही मरीज को अटेंड कर सके। गर्मी के कारण ही मतदान केंद्र पर टेंट और पानी के मटके रखे जा रहे हैं। मतदान के दौरान मतदाता को बैठने के लिए छांव मिले यह ध्यान रखा जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं।


सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ रहेंगे डाक्टर्स
मतदान के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ डाक्टर्स की भी तैनाती की गई है। एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक डाक्टर रहेगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट के तहत आने वाले मतदान केंद्रों पर डाक्टर सूचना मिलने पर अपनी सेवाएं देगें। डाक्टर्स को सभी जरूरी दवाओं के साथ भी लैस किया जाएगा। डाक्टर्स के होने की जानकारी मतदान केंद्रों पर रहेगी और कोई मतदाता इस बारे में पूछता है तो बताया जाएगा।

यह दवाएं और व्यवस्था रहेगी
गर्मी में लू से बचने के लिए उल्टी दस्त की दवाएं और मेडिकल किट रखवाई जाएगी। इसके अलावा ओआरएस का घोल भी मौजूद रहेगा क्योंकि गर्मी के सीजन में पानी की कमी के कारण तबीयत खराब होने के ज्यादा मामले सामने आते हैं। पीठासीन अधिकारी को मौजूद दवा की पूरी जानकारी रहेगी। इसके अलावा पानी के लिए मटके रखवाए जाएंगे और लगातार भरने के लिए स्टाफ भी रहेगा।

25 प्रतिशत अमला इस बार रिजर्व
चुनाव में इस बार 25 प्रतिशत अमला रिजर्व रखा गया है। निर्धारित मापदंड के अनुसार आठ हजार से ज्यादा चुनाव के लिए अमले की जरूरत होती है इसमें रिजर्व भी शामिल रहता है। पूरी सूची तैयार कर ली गई है। वहीं अधिकारियों के पास चुनाव डयूटी कटवाने के लिए फोन भी आ रहे हैं।

Share:

Next Post

भाजपा परफॉर्मेंस तो कांग्रेस सर्वे के आधार पर देगी टिकट

Thu Jun 9 , 2022
महापौर और पार्षद के दावेदारों का लिटमस टेस्ट भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही महापौर और पार्षद के दावेदारों की दौड़ तेज हो गई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में मेयर-पार्षद के दावेदार टिकट के ऐढ़ी-चोंटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन पार्टियां दावेदारों […]