खेल

हमारे परिवार को फीफा परिवार के नाम से बुलाया जाना चाहिए: अमरजीत सिंह

नई दिल्ली। देश के एकमात्र फीफा विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले अमरजीत सिंह ने कहा कि उनके परिवार को “विश्व कप परिवार” कहा जाना चाहिए।

बता दें कि, अमरजीत और उनके चचेरे भाई जैक्सन सिंह के बाद अब उनकी चचेरी बहन क्रिटिना देवी भी अंडर- 17 फीफा विश्व कप 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

अमरजीत ने एक साक्षात्कार में कहा, “वह हमारे यहां की उन लड़कियों में से एक है, जिन्होंने लड़कों के साथ फुटबॉल खेलना शुरू किया था। मुझे उम्मीद है कि वह चयनित हो जाएंगी और आगामी अंडर -17 महिला विश्व कप में खेलेंगी। यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण होगा। हमें विश्व कप परिवार के नाम से बुलाया जाना चाहिए।”

अमरजीत और जैक्सन ने पहले ही इतिहास की किताबों में अपना नाम लिख दिया है, जिन्होंने फीफा अंडर -17 विश्व कप भारत 2017 में देश का प्रतिनिधित्व किया है। अमरजीत ने टीम की कप्तानी की थी और जैक्सन कोलंबिया के खिलाफ भारत के लिए एकमात्र गोल करने वाले खिलाड़ी थे।”

उन्होंने कहा, “जैक्सन और मैंने क्रिटिना के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं और वह रोमांचित महसूस कर रही हैं। वे जीवन भर की यादें हैं और इतनी जल्द नहीं भूले जा सकते। आशा है कि उन्हें इन चीजों का सबसे बड़े स्तर पर अनुभव करने का अवसर भी मिलेगा।”

अमरजीत ने आगे एक बेहतर और तेज खिलाड़ी बनने के लिए हीरो आई-लीग को श्रेय दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 2231, नए 61

Tue Nov 3 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 61 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3065 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 122483 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 806 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2990 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 34256 हो गई है। […]