जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

माफिया मुक्त प्रदेश बनाना ही हमारा संकल्पःशिवराज

राजगढ़।संघ के सह सर कार्यवाहक सुरेश सोनी के निवास पर गुरुवार को सीएम शिवराजसिंह चैहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री गोपाल भार्गव ने पहुंचकर माताजी के चरणों में श्रद्वांजलि अर्पित कर शोक संवेदन व्यक्त की।

सीएम शिवराजसिंह चैहान ने हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश को कैसे सुशासन दे सकते है, कैसे रोजगार के अधिकतम अवसर सृजित कर सकते है, कैसे कृषि विभाग किसानों की आय दुगुनी कर सकता है, कैसे शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था बेहतर कर सकते है, उसके लिए हमने चिंतन-मनन किया है कि हर एक विभाग के मंत्रियों से चर्चा कर एक टीम के रुप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी हमने प्रदेश को आगे बढ़ाने की बेहतर कोशिश की है, तमाम आर्थिक संकटों के बाद भी विभिन्न योजनाओं के तहत 82 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले है। गरीबों के कल्याण के लिए संबल योजना फिर से प्रारंभ कर 37 लाख गरीबों को राशन पर्चियां वितरित की गई, जिससे वह लाभान्वित हो सकें।

सीएम ने कहा कि हमारी एक ही जिद्द और जुनून है प्रदेश को बेहतर और खुशहाल राज्य बनाना, माफिया मुक्त राज्य बनाना। इसमें भू माफिया हो, ड्रग, अवैध खनन करने वाले माफिया हो और चाहे वह चिटफंड माफिया हो। हमने चिटफंड कंपनियों पर भी शिकंजा कस दिया है, जिसके तहत 200 करोड़ रुपए अभी तक वापिस करा चुके है। हम केवल एफआईआर नही करते, पूरी ताकत लगाते है। उन्होंने कहा कि बेटियों पर कुदृष्टि डालने वाले, माता-बहनों का असम्मान करने वाले, उनको किसी भी कीमत पर नही छोडेंगे। इसके लिए हमने नया कानून बनाया है, जिसे केबिनेट में अध्यादेश के लिए कर दिया गया है, जो लोग इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त है, उन्हें कुचलकर रख दिया जाएगा, यह प्रदेश सरकार का संकल्प है।

 

Share:

Next Post

शुक्रवार से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का होगा ड्राई रन, डॉ. हर्षवर्धन ने प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से की बात

Thu Jan 7 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के कयासों के बीच शुक्रवार से पूरे देश में वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया जाएगा। ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन गुरुवार को सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस […]