व्‍यापार

Share Market: लगातार चौथे दिन बाजार में बहार, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हरे निशान पर

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में बहार बरकरार है। आज बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के चलते बाजार हल्की सुस्ती के साथ खुला, लेकिन खुलने के तुरंत बाद इसमें फिर से तेजी देखने को मिली। फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152 अंक उछलकर 61,302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 45 अंक की तेजी के साथ 18,257 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


गौरतलब है कि बीते कारोबारी बुधवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 533 अंक की तेजी के साथ 61 हजार के स्तर को पार पहुंचकर 61,150 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 156 अंक की बढ़त लेकर 18,212 के स्तर पर बंद हुआ।

Share:

Next Post

Gold Silver Price Today: आज बढ़ गए सोने और चांदी के दाम, खरीदने से पहले यहां जानें आज का भाव

Thu Jan 13 , 2022
नई दिल्ली। एमसीएक्स पर गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है। अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए दोनों कीमती धातुओं के ताजा भाव जानना फायदेमंद होगा। सोने की कीमत में आज 0.08 फीसदी बढ़ गई है। इस तेजी के साथ दस ग्राम 24 कैरेट सोने […]