बड़ी खबर

ओवैसी ने फिर उगली आग, मैं किसी का गुलाम नहीं, मैं टोपी पहनूंगा, मेरी बेटी हिजाब पहनेगी

नई दिल्ली । एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हिजाब विवाद (Hijab controversy) के बीच कहा है कि मैं किसी का गुलाम नहीं हूं, मैं टोपी भी पहनूंगा और दाढ़ी भी रखूंगा और मेरी बेटी हिजाब भी पहनेगी। ओवैसी ने कहा कि तुमको मजहबी दाढ़ी पसंद नहीं है कोई परवाह नहीं है, तुमको मेरे सिर पर टोपी पसंद नहीं है, मैं पहनूंगा, तुमको हिजाब पसंद नहीं है मेरी बेटी पहनेगी, मैं क्या तुम्हारा गुलाम हूं, मैं तुम्हारा कैदी हूं, मैं क्या तुम्हारे इशारों पर नाचूंगा, मैं क्या तुम्हारे हुकुम पर नीचे गिर जाऊंगा।

उन्‍होंने कहा कि हम सिर झुकाएंगे को अपने करीम के सामने, दुनिया में रहेंगे तो भारत के संविधान के तहत अपनी पहचान को बरकरार रखेंगे। एएमआईएम ने ट्विटर हैंडल पर इसे लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि यह वीडियो कबका और कहां का है।



बतादें कि कर्नाटक के उडुपी शहर में स्थित एक स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। लेकिन जबतक मामले की सुनवाई चल रही है कोर्ट ने अंतरिम फैसला देते हुए धार्मिक प्रतीक पहनकर शिक्षण संस्थानों में जाने पर रोक लगा दी है। ओवैसी के इस बयान को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

इससे पहले 13 फरवरी को भी ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा था कि इंशाअल्लाह एक दिन देश में एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी। अगर हमारी बेटियां कहती हैं कि अब्बा मैं हिजाब पहनना चाहती हूं तो अम्मा-अब्बा कहेंगे कि पहनो बेटा देखते हैं तुम्हें कौन रोकता है। नकाब पहनेंगे, कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम बनेंगे और एक दिन एक बच्ची हिजाब पहनकर देश की प्रधानमंत्री भी बनेगी।

वहीं, इस मामले में अब कर्नाटक में रविवार देर रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल कल कर्नाटक के शिवमोगा जिले में 26 साल के बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. विक्टिम हर्षा को लेकर पुलिस की माने तो शुरुआती जांच में इसे हिजाब विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जांच के दौरान पता चला की हर्षा ने हाल ही में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शॉल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी.

 

Share:

Next Post

इस महिला की मौत के बाद ये भाषा भी हुई दफन, दुनिया में सिर्फ एक ही थी बोलने वाली

Mon Feb 21 , 2022
सैंटियागो। दक्षिण अमेरिकी देश चिली (Chile) से जुड़ी एक प्राचीन भाषा का अंत(end of ancient language) हो गया है, क्योंकि इसे बोलने वाली आखिरी महिला की बीते बुधवार को मौत हो गई. 93 वर्षीय क्रिस्टीना काल्डेरोन (Cristina Calderon) को आदिवासी यगान समुदाय की यमाना भाषा (Yamana Language of the Yagan Community) में महारत हासिल थी. […]