बड़ी खबर व्‍यापार

पी. बालाजी एयर इंडिया के कॉर्पोरेट मामलों के समूह प्रमुख नियुक्त

नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा समूह (Tata Group) की अगुवाई वाली देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी (country’s largest private sector airline company) एयर इंडिया (Air India) ने पी. बालाजी (P. Balaji) को कॉर्पोरेट मामलों के समूह का प्रमुख (Head corporate affairs group) नियुक्त किया है। बालाजी के पास टेलीकॉम सेक्टर के साथ-साथ सूचना और प्रौद्योगिकी में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। वे 11 जनवरी को अपना पदभार संभालेंगे।


एयर इंडिया ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि पी. बालाजी को कॉरपोरेट मामलों के विभाग का समूह प्रमुख नियुक्त किया गया है। बालाजी 11 जनवरी को एयर इंडिया में नव-निर्मित पद का कार्यभार संभालेंगे। कंपनी के मुताबिक वह एयरलाइन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा एयर इंडिया में सरकारी मामलों, कानूनी, नैतिकता, स्थिरता और कॉर्पोरेट संचार कार्यों की देख-रेख करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बालाजी ने वोडाफोन-आइडिया में लगभग एक दशक तक नियामक और सार्वजनिक नीति कार्यों का नेतृत्व किया है। 30 साल से अधिक का कार्य अनुभव रखने वाले पी. बालाजी के पास टेलीकॉम सेक्टर के साथ-साथ सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर में लंबा अनुभव है। इससे पहले उन्होंने निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के मुख्य नियामकीय एवं कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पद से अपना इस्तीफा आज ही दे दिया था। वोडाफोन आइडिया के मुताबिक बालाजी 10 जनवरी, 2024 से कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी के पद पर नहीं रहेंगे।

Share:

Next Post

MP कैबिनेट: राज्य में लागू होगी रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना

Thu Jan 4 , 2024
-श्रीअन्न उत्पादन करने वाले किसानों को मिलेगी 10 रुपये प्रतिकिलो प्रोत्साहन राशि -रानी अवंती बाई लोधी और रानी दुर्गावती के सम्मान में पुरस्कार शुरू करने का निर्णय भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में बुधवार शाम को जबलपुर (Jabalpur) में मंत्रि-परिषद की बैठक (Council of Ministers meeting) हुई, […]