बड़ी खबर

करौली माता मंदिर आ रहे 17 श्रद्धालु चंबल नदी में बहे – 8 सुरक्षित निकले – 3 के शव बरामद


करौली । मध्यप्रदेश से (From Madhya Pradesh) करौली माता मंदिर आ रहे (Coming to Karauli Mata Temple) 17 श्रद्धालु (17 Devotees) चंबल नदी में बह गए (Were Washed Away in Chambal River) । इनमें से 8 लोग तो तैरकर राजस्थान की तरफ (8 People Swimming towards Rajasthan) सुरक्षित बाहर निकल आए (Came Out Safe), जबकि गोताखोरों (Divers) ने 3 लोगों के शव पानी से बाहर निकाल लिए (Bodies of 3 People were Taken Out from Water) । अभी 4 लोग अभी लापता हैं (4 People are Missing) । ये सभी श्रद्धालु शिवपुरी जिले के बताए गए हैं। पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा ने डरायल हादसे पर दुःख जताया है। अधिकारियों को दिए हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश।


जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के सिलायचौन गांव निवासी कुशवाह समाज के 17 लोग पैदल-पैदल करौली माता मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले थे। श्रद्धालुओं में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। आज शनिवार की सुबह श्रद्धालु मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट पर चम्बल नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान पानी के तेज बहाव में सभी लोग बहने लगे। इनमें से 8 लोग तो तैरकर नदी के दोनों घाटों पर पहुंच गए, जबकि 7 लोग पानी में डूब गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचने के बाद गोताखोरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद गोताखोरों ने एक महिला सहित तीन लोगों के शव पानी से बाहर निकाल लिए हैं। नदी में डूबने वालों में महिला-पुरुष श्रद्धालु बताए गए हैं। वहीं, सूचना मलते ही पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Share:

Next Post

प्लेन में थमा जिंदगी का सफर, रांची से पुणे आ रहे यात्री को आया हार्ट अटैक; नहीं बच सकी जान

Sat Mar 18 , 2023
पुणे: रांची से इंडिगो फ्लाइट में एक पैसेंजर ने उड़ान भरी. थोड़ी देर के बाद अंदर बैठे इस बुजुर्ग यात्री को सीने में दर्द की शिकायत हुई. पायलट ने पैसेंजर की जान बचाने के लिए पुणे की बजाए पास में मौजूद नागपुर के एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात की. इसके बाद विमान की नागपुर में इमरजेंसी […]