बड़ी खबर विदेश

संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर पाकिस्तान की हुई फजीहत, जानिए क्या है मामला


संयुक्‍त राष्‍ट्र। संयुक्‍त राष्‍ट्र के 75 साल पूरे होने पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में जम्‍मू-कश्‍मीर का मुद्दा उठाना पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के लिए महंगा पड़ गया। भारत ने पाकिस्‍तान को ‘आतंकवाद का गढ़’ और ‘पनाहगार’ बताकर उसकी बोलती बंद कर दी। भारत ने कहा कि पाकिस्‍तान एक ऐसा मुल्‍क है जो आतंक फैलाने वालों को ट्रेनिंग देता है और उन्‍हें शहीद का दर्जा देता है।
भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्‍याचार बढ़ता जा रहा है। संयुक्‍त राष्‍ट्र में पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के कश्‍मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने जवाब देने के अधिकार के तहत आतंकवाद का मुद्दा उठाया। संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कुरैशी के भाषण को भारत के आंतरिक मामले के मामले में कभी न खत्‍म होने वाला मनगढ़ंत विचार करार दिया।

भारत कुरैशी के कश्‍मीर के दुर्भावनापूर्ण उल्‍लेख को खारिज करता है’
सोमवार को शुरू हुए संयुक्‍त राष्‍ट्र के इस कार्यक्रम में मैइत्रा ने कहा कि मैं उत्‍तर देने के अधिकार के तहत पाकिस्‍तान के प्रतिनिधि के बयान का जवाब देना चाहती हूं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान इस तरह के मंच का इस्‍तेमाल बार-बार मिथ्‍या आरोप लगाने के लिए करता रहा है। पाकिस्‍तान के प्रतिनिधि का जो हमने विचार सुना वह भारत के आतंरिक मामले में कभी न खत्‍म होने वाला मनगढ़ंत विचार है।
मैइत्रा ने कहा कि भारत कुरैशी के जम्‍मू-कश्‍मीर के दुर्भावनापूर्ण उल्‍लेख को खारिज करता है जो भारत का अभिन्‍न अंग है। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि अगर संयुक्‍त राष्‍ट्र में कोई ऐसा अजेंडा जो पूरा नहीं हुआ है तो वह बढ़ते आतंकवाद से निपटना है। पाकिस्‍तान एक ऐसा देश है जो पूरी दुनिया में आतंकवाद के केंद्र के रूप में कुख्‍यात है। पाकिस्‍तान ने खुद आतंकवादियों को शरण देने और प्रशिक्षण देने तथा उन्‍हें शहीद का दर्जा देने को स्‍वीकार किया है। वहीं खुद पाकिस्‍तान अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ ज्‍यादती करता है।

Share:

Next Post

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने यूएन सुरक्षा परिषद में बदलाव की जरुरत पर जोर दिया

Tue Sep 22 , 2020
बर्लिन । जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बदलती वैश्विक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में बदलाव की मांग की हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को संबोधित करते हुए सुश्री एजेंला ने कहा, “सयुक्त राष्ट्र को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करना के लिए उस हिसाब […]