बड़ी खबर

पाई-पाई के लिए मोहताज पाकिस्तान, सबसे बड़े पार्क को रखेगा गिरवी! इस देश से लेगा 500 अरब का लोन

इस्लामाबाद। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की खस्ता हालत अब पूरी दुनिया के सामने है। वह चीन, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया समेत तमाम देशों के कर्ज तले दब गया है। अब कर्जदार भी अपना पैसा वापस मांगने लगे हैं। इस बीच, कंगाल पाकिस्तान की इमरान सरकार अब राजधानी इस्लामाबाद के सबसे बड़े पार्क को गिरवी रखकर 500 अरब रुपये का कर्ज लेगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। 


पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्क को गिरवी रखने का यह प्रस्ताव मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। एफ-9 पार्क की पहचान पाकिस्तान के संस्थापक  मोहम्मद अली जिन्ना की बहन ‘मादर-ए-मिल्लत’ (मदर ऑफ नेशन) फातिमा जिन्ना के नाम से है। यह पार्क 759 एकड़ में फैला है। यह पाकिस्तान में सबसे बड़े हरे-भरे इलाके में से एक है।

सबसे बड़े पार्क को रखेगा गिरवी : पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार, वित्तीय दिक्कतों के कारण सरकार ने बांड जारी करने के माध्यम से 500 अरब रुपये का ऋण प्राप्त करने के लिए देश की राजधानी के एफ -9 पार्क को गिरवी रखने का फैसला किया है। राजधानी विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में पहले ही अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। इससे पहले भी पाकिस्तान अपने कई संस्थानों, इमारतों और सड़कों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बांडों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने के लिए गिरवी रखा चुका है।


जिन्ना की बहन के नाम पर है पार्क : F-9 पार्क (फातिमा जिन्ना पार्क) 759 एकड़ भूमि पर फैला एक सार्वजनिक मनोरंजन पार्क है। यह पार्क पाकिस्तान के सबसे बड़े हरे भरे क्षेत्रों में से एक है। इसका नाम मदार-ए-मिलत फातिमा जिन्ना के नाम पर रखा गया है जो पाकिस्‍तान के संस्‍थापक मोहम्‍मद अली जिन्‍ना की बहन हैं। पाई-पाई को तरस रहे पाकिस्तान लगातार दुनिया के विभिन्न देशों से लोन लेते जा रहा है और इस वजह से उसकी आर्थिक हालात और बदतर हो गई है। रही सही कसर कोरोना वायरस की वजह से पूरी हो गई है जिसने पाकिस्तान को दिवालिया बनाने के कगार पर पहुंचा दिया है।

[relpost

उधार के चक्कर में बेस्ट फ्रेंड बना दुश्मन : पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान और मलेशिया के बीच जो दोस्ताना केमेस्ट्री नजर आ रही थी, पाकिस्तान की गरीबी की वजह से उसमें दरार पड़ने लगी है। मलेशिया के स्थानीय कोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश के बाद कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को यात्रियों समेत रोक लिया। मलेशिया ने पीआईए पर बची धनराशि न देने का आरोप लगाया। विमान को एयरक्राफ्ट से जुड़े लीज के मसले की वजह से रोका गया था। हालांकि, बाद में विमान को जब्त कर यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया।

कई देशों से ले चुका है पैसा : इससे पहले पाकिस्तान ने सऊदी अरब से भी कर्जा लिया था लेकिन बाद में पाकिस्तान की एक हरकत के कारण उसने अपना कर्ज वापस मांग लिया। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने दोस्त चीन से पैसे लेकर सऊदी अरब का कर्ज चुकाया। अब चीन भी पाकिस्तान को कर्ज देने से आनाकानी कर रहा है ऐसे में इमरान के सामने चुनौतियां और बढ़ गई हैं।

Share:

Next Post

Alcohol पीते समय न करे इन 2 चीजें का सेवन, नहीं तो आ सकता है Heart Attack

Mon Jan 25 , 2021
नई दिल्ली। कई लोगों के लिए शराब (Alcohol) के बिना हर महफिल अधूरी रह जाती है। कुछ लोग खुशी में तो कुछ गम में शराब पीते हैं। शराब के साथ जमकर चखने का दौर चलता है। कई लोग तो शराब कम और चखना ज्यादा खा जाते हैं। शराब के नशे में कई बार इंसान कुछ […]