खेल

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, तेज गेंदबाज की हुई वापसी

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम दो टेस्ट खेलेगी. यह 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा. इस सीरीज में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज की वापसी हो रही है. पीसीबी ने 2 अनकैप्ड प्लेयर को भी स्क्वॉड में मौका दिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हर जगह टीम मेंबर की घोषणा की. एक बार फिर कप्तानी दिग्गज बैटर बाबर आजम के पास होगी. इस सीरीज में बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी हो रही है. वहीं अनकैप्ड प्लेयर के रूप में बैटर मोहम्मद हुरैरा और एक ऑलराउंडर आमिर जमाल को टीम में जगह दी गई है. बता दें कि यह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप को पहली शुरुआत होगी.


शाहीन अफरीदी ने स्क्वॉड अनाउंस होने के बाद कहा, ” मैं करीब 1 साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने सचमुच टेस्ट क्रिकेट बहुत मिस किया. क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिए काफी कठिन साबित हो रहा था. मेरे फैंस को मेरा बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया. मैं आने वाले चैलेंज के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.” बता दें कि शाहीन अफरीदी बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमन अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद.

Share:

Next Post

'पोते की शादी में दादा दीवाना...' करण देओल की शादी में फुल फॉर्म में दिखे धर्मेंद्र

Sat Jun 17 , 2023
मुंबईः सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में देओल परिवार में इस समय खुशी का माहौल है. अभी करण और दृशा के प्री वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं. 16 जून को करण देओल की संगीत सेरेमनी थी. […]