खेल

Video: रबाडा की 143.4 Kmph की रफ्तार वाली गेंद से चित हुए क्रिस गेल, दूर उड़कर जा गिरे स्टम्प्स

अहमदाबाद। दिल्ली कैपिटल्स के तूफानी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने टी-20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को अपनी रफ्तार से ऐसे चित किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया का एक वीडियो जबर्दस्त वायरल हो रहा है, जिसमें रबाडा की आग उगलती गेंद के सामने क्रिस गेल पस्त हो गए।

रबाडा की रफ्तार से चित हुए गेल : पंजाब किंग्स की पारी के छठे ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने 143.4 की रफ्तार वाली गेंद से क्रिस गेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। रबाडा की गेंद की रफ्तार इतनी जबर्दस्त थी कि गेल के स्टम्प्स भी दूर उड़कर जा गिरे।

हैरान दिखाई दिए क्रिस गेल : मजे की बात ये रही कि इससे पिछली ही गेंद पर रबाडा को क्रिस गेल ने छक्का जड़ा था। फिर रबाडा ने बदला लेते हुए गेल को बोल्ड कर दिया। गेल 9 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ 13 रन ही बना पाए। आउट होने के बाद क्रिस गेल हैरान दिखाई दिए।


दिल्ली ने पंजाब को हराया : शिखर धवन की 69 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को छह विकेट पर 166 रनों पर रोक दिया। पंजाब को आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम छह अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर दिल्ली : दिल्ली ने फिर 17.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर 167 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की 8 मैचों में यह छठी जीत है और टीम अब 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। धवन ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर दिल्ली को फिर से अच्छी शुरुआत दिलाई। धवन ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा और अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना करके छह चौके और दो छक्के लगाए। इससे दिल्ली ने 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बनाकर अपनी छठी जीत दर्ज की।

Share:

Next Post

मई में इस दिन लगने जा रहा वर्ष का पहला चंद्रग्रहण, जानें तिथि व सूतक काल समय

Mon May 3 , 2021
साल का पहला चंद्र ग्रहण मई के महीने में लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण का वैज्ञानिक महत्व होने के साथ ही धार्मिक और ज्योतिष महत्व भी होता है। ज्योतिष मान्यताओं (Astrological beliefs) के अनुसार चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी लोगों पर पड़ता है। हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने […]