विदेश

भारतीय मिसाइल गिरने के बाद ये खतरनाक कदम उठाने वाला था पाकिस्तान


नई दिल्ली: भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल के गलती से पाकिस्तानी क्षेत्र में क्रैश होने का मामला अभी खत्म होता नहीं दिख रहा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की मिसाइल के जवाब में पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करने वाला था. पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई में भारत में उसी क्षमता की मिसाइल दागने वाला था. हालांकि, भारतीय मिसाइल की प्रारंभिक जांच के बाद पाकिस्तान को संकेत मिला कि ये किसी गड़बड़ी का नतीजा हो सकता है जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल दागने का अपना निर्णय बदल लिया.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से परिचित लोगों का कहना है कि भारतीय मिसाइल के जवाब में पाकिस्तान भारत पर एक मिसाइल दागने वाला था लेकिन जब पाकिस्तान को जांच के बाद इस बात के संकेत मिले कि मिसाइल किसी गड़बड़ी के कारण फायर हो सकती है तो उसने अपना मन बदल लिया. भारत की तरफ से 9 मार्च को एक मिसाइल पाकिस्तान के मियां चन्नू इलाके में जा गिरी. मिसाइल से कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कुछ आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा. भारत ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि नियमित मेंटेनेंस के दौरान गलती से मिसाइल फायर हो गई. भारत ने इस पर एक उच्चस्तरीय जांच भी बिठा दी है.

मामले से परिचित लोगों ने मसले की संवेदनशीलता को देखते हुए अपना नाम न बताने की शर्त पर ब्लूमबर्ग से कहा कि मिसाइल फायर गलती से हुई फिर भी लॉन्च के बाद भारत ने पाकिस्तान को इसकी सूचना देने के लिए दोनों पक्षों के शीर्ष सेना कमांडरों के बीच सीधी हॉटलाइन का उपयोग नहीं किया. इसके बजाय, वायु सेना के अधिकारियों ने आगे किसी भी मिसाइल लॉन्च से बचने के लिए सभी मिसाइल सिस्टम को बंद कर दिया.


मामले से परिचित लोगों ने कहा कि भारत की ओर से मिसाइल लॉन्च को लेकर जब जल्द कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला तो उसके एक दिन बाद पाकिस्तान ने इस घटना को लेकर एक ब्रीफिंग की. भारत ने इसके एक दिन बाद ये स्वीकार किया कि गलती से उसकी मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरी थी.

पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने देश के सैन्य मुख्यालय रावलपिंडी में संवाददाताओं से घटना की ब्रीफिंग के दौरान कहा कि पाकिस्तान की वायु सेना लगातार भारत से आ रहे सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट को ट्रैक कर रही थी. मामले से परिचित लोगों ने बताया कि सभी क्रूज मिसाइलों के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं लेकिन गलती से फायर हुई मिसाइल घातक साबित नहीं हुई क्योंकि ये अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. भारतीय अधिकारी अभी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस चूक के कारण मिसाइल फायर हो गई.

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मिसाइल लॉन्च को लेकर दिया संसद में बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल मामले पर राज्यसभा में बयान दिया है. मंगलवार को राज्यसभा में उन्होंने कहा कि अनजाने में हुई ये घटना खेदजनक है और हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना पर कहा कि पाकिस्तान भारतीय मिसाइल का जवाब दे सकता था लेकिन हमने संयम दिखाया.

Share:

Next Post

अखिलेश की गाड़ी के सामने आया सांड, Video शेयर कर बोले- बड़ा कठिन है UP में सफर

Wed Mar 16 , 2022
सीतापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर पहुंचे. इस दौरान उनकी गाड़ी के सामने सांड आ गया. अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘सफ़र में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो […]