उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

अखिलेश की गाड़ी के सामने आया सांड, Video शेयर कर बोले- बड़ा कठिन है UP में सफर


सीतापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर पहुंचे. इस दौरान उनकी गाड़ी के सामने सांड आ गया. अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘सफ़र में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो… बड़ा कठिन है यूपी में सफ़र जो चल सको तो चलो!’

दरअसल, अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर पहुंचकर पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा जी के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. अखिलेश यादव का काफिला जैसे ही सीतापुर के महमूदाबाद बस स्टॉप पर पहुंचा तो उनकी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया. इस दौरान एक शख्स उनका वीडियो बना रहा था. अखिलेश ने यह वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा.

सीतापुर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में सपा के प्रदर्शन पर कहा, ‘जो चुनाव हुआ है उसमें समाजवादियों की नैतिक जीत हुई है. समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं के संघर्ष और जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और भाजपा घटी है, हमारी सीटें और वोट प्रतिशत बढ़ा है.’


सीतापुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स बन सकती है तो लखीमपुर में जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं? चुनाव बाद अपनी पार्टी की स्थिति पर अखिलेश ने कहा कि बुनियादी मुद्दे आज भी भारतीय जनता पार्टी के सामने खड़े हैं, सपा बढ़ी है और भाजपा घटी है.

महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘ऐसा परिणाम किसी ने नहीं सोचा था, कई लोगों ने जहर खा लिया, कई लोग शर्त हार गए, लेकिन इस परिणाम ने समाजवादियों को नैतिक जीत दिलाई है, भविष्य में सदन में जो भी कार्यवाही होगी उसमें समाजवादियों की भूमिका दिखाई देगी.’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘अगर कश्मीर पर Kashmir Files बन रही है तो लखीमपुर हिंसा पर भी Lakhimpur Files बननी चाहिए. यहां के पड़ोसी जिले में किसानों को जीप से कुचल दिया गया था. समय आए और इस हिंसा पर भी फिल्म बने. भाजपा को बुनियादी मुद्दों जैसे- महंगाई, बेरोजगारी और यूपी के विकास पर जवाब देना होगा.’

Share:

Next Post

हिजाब विवाद पर अदालत के फैसले के बाद कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में कक्षाएं फिर से शुरू

Wed Mar 16 , 2022
बेंगलुरु । हिजाब विवाद पर (On Hijab Controversy) कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के फैसले (Decision) के बाद राज्य भर में स्कूल और कॉलेज (Schools and Colleges) बुधवार को फिर से खुल गए हैं (Have Reopened) । हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में लंबे समय से विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। मंगलवार को उच्च […]