मनोरंजन

शाहरुख खान को ज्ञान को देकर बुरे फंसे पाकिस्तानी एक्टर अली जफर

मुंबई: पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली जफर इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. वजह है हाल ही में शेयर की गई उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी. अली जफर ने बॉलीवुड में भी काम किया है. उनकी फैन फॉलाइंग भी अच्छी-खासी है. लेकिन उन्होंने शाहरुख खान की एक वीडियो पर कमेंट कर सुपरस्टार के फैन्स से पंगा ले लिया है. दरअसल अली ने शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने शाहरुख की बातों पर अपनी असहमति भी जताई. जिसका नतीजा कुछ यूं निकला कि शाहरुख की फैन आर्मी ने उन्हें घेर लिया और जमकर ट्रोल कर दिया.

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. अपने वीडियो में किंग खान सक्सेस के मायने बताते हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख कहते हैं कि सक्सेस तभी मिल सकती है जब आप बिना आराम किए कड़ी मेहनत करते हैं. आराम से काम करने वालों को सक्सेस नहीं मिलती. हार्ड वर्क, रातभर जागकर और बिना बहाने बनाए काम करने वाले को ही सक्सेस हासिल होती है. अब इस वीडियो पर अली जफर ने अपनी राय पेश करते हुए शाहरुख की बातों पर असहमति जताई है.


अली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि, ”वह शाहरुख खान की बहुत इज़्जत करता हैं. लेकिन उनकी इन बातों से वह सहमत नहीं हैं. पहली वजह ये है कि सक्सेस के मायने सभी के लिए एक नहीं होते. हर किसी के लिए ये अलग-अलग होते हैं. किसी-किसी के लिए परिवार के साथ रहना और दोस्तों के बीच वक्त बितना ही सबसे बड़ी सक्सेस है.

अली ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे लिखा, दूसरा ये कि निजी तौर पर उनके लिए वह तभी सफल हैं जब वह अपने परिवार के साथ बिना किसी टेंशन के फ्री माइंड से समय बिताते हैं. लेकिन ये सिर्फ उनके लिए है. हो सकता है किसी दूसरे व्यक्ति के लिए सक्सेस का मतलब कुछ हो हो. पाकिस्तानी एक्टर का ये भी कहना है कि आज के बच्चों के लिए मटीरियलिस्टिक होना ही सक्सेस होता जा रहा है. उन्हें यही सिखाया भी जा रहा है. आपकी सक्सेस पर तब सवाल उठता है जब आप अमीर हो जाते हैं और आपके रिश्ते ठीक नहीं होते.

अली जफर की ये बातें शाहरुख खान के फैन्स को रास नहीं आई है. एक यूजर ने लिखा, नो पेन, नो गेन, सक्सेस के लिए दर्द ज़रूरी है. शाहरुख पूरी दुनिया में सबसे सफल इंसान है. वहीं कई सारे यूजर्स ने शाहरुख को सपोर्ट करते हुए लिखा कि वह किंग खान से पूरी तरह से सहमत हैं.

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश में पांच साल में बड़ा हो गया BJP परिवार, इन मुद्दों पर विपक्ष करेगा वार

Wed Apr 3 , 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 का महासमर शुरू हो चुका है. पहले और दूसरे चरण के नोटिफिकेशन के बीच बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) का दावा क्लीन स्वीप का है. उधर, 2014 के बाद 2019 में बुरी तरह मार खा चुके सपा, बसपा, कांग्रेस (Congress) समेत […]