विदेश

पाकिस्तानी विदेश मंत्री को सऊदी चीफ की ओर जूता  दिखाना पड़ा भारी

नई दिल्ली। भले ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) कितना ही कर्ज में डूबा क्यों न हो, लेकिन उनके मंत्रियों (ministers) की अकड़ अक्सर सामने आ ही जाती है। इस बार, तो पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री (foreign Minister ) शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) की अकड़ किसी दुश्मन मुल्क (enemy country) के साथ नहीं दिखी, बल्कि उसके सहयोगी देश सऊदी अरब (Saudi Arab) के साथ देखी गई। जी हां, सोशल मीडिया (social media)  में विदेश मंत्री कुरैशी (Foreign Minister Qureshi) की एक तस्वीर वायरल हो (picture goes viral) रही है, जिसमें वो पाकिस्तान में सऊदी राजदूत के सामने अपमानजनक तरीके से अकड़कर बैठे नजर आ रहे हैं।इस्‍लामाबाद में सऊदी राजदूत नवाफ बिन सैद अल मलकी के सामने अकड़कर बैठे पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। तस्वीर में कुरैशी ने अपना जूता सऊदी राजदूत की ओर किया हुआ है। सऊदी के लोग, मंत्री की इस बेहूदगी पर बेहद नाराज हैं। लेकिन लगता है कि पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर इसे ‘शर्मिंदगी’, ‘अपमान’ और ‘गैर-इस्लामी’ के रूप में लिया है।



ISESCO के पूर्व निदेशक जनरल अब्दुलअजीज ओथमान अल्टवाइजरी समेत कई अन्य ट्विटर यूजर्स की तरह इसे ‘इस्लाम के अनुसार अनादर’ बताते हुए लिखा कि सऊदी राजदूत के सामने पैर उठाकर विदेश मंत्री का व्यवहार है पूरी तरह से अस्वीकार्य है, अतिथि का सम्मान करना इस्लाम का शिष्टाचार है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमारे सभी सऊदी दोस्तों से खेद है कि हमारे विदेश मंत्री ने जो किया वह अस्वीकार्य है यहां पाकिस्तान में हम उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं”। सऊदी अरब के सामने पाकिस्तान को लोन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा था। हालांकि दोनों मुल्कों के बीच की दोस्ती किसी से भी नहीं छिपी है। इसी साल नवंबर में कर्ज के सहारे तंगहाल पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए इमरान खान ने सऊदी अरब से तीन अरब डॉलर कर्ज लिए हैं। पाकिस्तान ने अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए सऊदी अरब से सहायता मांगी थी। यह राशि उसी का हिस्सा है। लेकिन यहां बताना जरूरी है कि पाकिस्तान को 4 फीसदी के ब्याज दर पर यह पैसे मिले हैं।

 

Share:

Next Post

गर्ल्स हॉस्टल में CCTV कैमरे पर शख्स देखता था लड़कियों की हर हरकत

Sat Jan 1 , 2022
भिलाई। भिलाई (Bhilai) में एक निजी गर्ल्स हॉस्टल (private girls hostel) में रहने वाली कॉलेज छात्राओं (college girls) के उस वक्त होश उड़ गए। जब उन्हें पता चला कि उनके होस्टल (Hostel)  में खुफिया सीसीटीवी (intelligence cctv) कैमरे लगे हैं और उनके संचालक द्वारा ही खुफिया सीसीटीवी (intelligence cctv) कैमरे लगाया गया है। दरअसल भिलाई इस्पात […]