विदेश

पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने लहसुन को बताया अदरक, सोशल मीडिया पर खूब बना मजाक

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Pakistan’s Information and Broadcasting Minister Fawad Chaudhry) ने हाल ही कहा, लहसुन(Garlic) अदरक(Ginger) है। उन्हें ठीक से याद नहीं था कि उर्दू में लहसुन का क्या मतलब(Meaning of Garlic in Urdu) होता है। यह घटना तब हुई जब मंत्री लहसुन और प्याज की कीमत में कमी की बात कर रहे थे। दरअसल पाकिस्तान के मंत्री महंगाई पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (a press conference on inflation) को संबोधित करते वक्त अदरक और लहसुन के बीच अंतर करने में भ्रमित हो गए। अब ऑनलाइन मीम-फेस्ट(online meme-fest) शुरू करते हुए गफ्फ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



जिसमें पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी हाल ही में महंगाई पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जब उन्हें ठीक से याद नहीं था कि उर्दू में लहसुन का क्या मतलब होता है। यह घटना तब हुई जब मंत्री लहसुन और प्याज की कीमत में कमी की बात कर रहे थे।
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि लहसुन अदरक है। हालाँकि उनके आस-पास के लोगों ने संकेत दिया कि लहसुन लहसून है। सोशल मीडिया पर लोग दंग रह गए और उनका मजाक उड़ाने का मौका नहीं छोड़ा। जबकि कुछ लोगों ने माना कि वे भी अक्सर अदरक और लहसुन के बीच भ्रमित हो जाते हैं।

Share:

Next Post

WHO-यूरोप में बीते सप्‍ताह कोविड केसों में 11 प्रतिशत की वृद्धि

Thu Nov 25 , 2021
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) ने कहा है कि पिछले सप्ताह यूरोप (Europe) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि(Corona infection cases increase by 11 percent) हुई। उसने कहा, यूरोप (Europe) दुनिया का यह एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां कोविड-19 (covid-19) के मामले अक्तूबर के मध्य से […]