विदेश

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट बार ने की भारतीय सर्वोच्च अदालत के इन फैसलों की तारीफ

इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट (Pakistani Supreme Court) बार ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट की तारीफ की है। सुप्रीम कोर्ट (Pakistani Supreme Court) बार एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय सुप्रीम के पहलों की सराहना की है, जिसमें ई-फाइलिंग, स्थानीय भाषाओं में फैसले की कॉपी, ई-कोर्ट सहित अन्य पहल शामिल है।

पाकिस्तानी बार एसोसिएशन का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि अगर दोनों देशों के कानूनी समुदायों के बीच बातचीत को बढ़ाया जाए तो इससे देनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत होंगे। दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने में यह महत्वपूर्ण हो सकता है। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीएपी) ने भारत के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए ) के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी अग्रवाल को पत्र लिखा और कहा कि हमारे वकील एक बार भारत का दौरा करना चाहते हैं।



पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने पत्र में आगे कहा कि एससीबीएपी भारत के सर्वोच्च न्यायालय की गई पहलों की सराहना करता है। ई-फाइलिंग, स्थानीय भाषाओं में फैसले, ई-कोर्ट, वकीलों के लिए कल्याणकारी योजनाएं प्रशंसनीय पहल है। इससे लोगों और समाज का विकास होगा। एससीबीएपी के सचिव एम अख्तर शब्बीर ने कहा कि एससीबीएपी एससीबीए के आमंत्रण पर भारत का दौरान करना चाहता है। जिससे हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुरू की गई पहलों को अच्छे से जान सके और उसे समझ सकें। मुझे लगता है कि हमारे कानूनी समुदायों के बीच अगर बातचीत को बढ़ावा दिया जाए तो इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाया जा सकता है।

Share:

Next Post

MP Election: यशोधरा राजे ने की बड़ी घोषणा, बोलीं- गुड बाय शिवपुरी, अब नहीं लडूंगी चुनाव

Fri Oct 6 , 2023
शिवपुरी। मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी है। शिवपुरी में गुरुवार को मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि वह उनके इस निर्णय के साथ रहेंगे। उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मेरी मां […]