विदेश

बड़े भाई से मुलाकात के दौरान पैरों में गिरे पाक के प्रधानमंत्री, जानिए क्या है मामला

इस्लामाबाद: बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने ब्रिटिश राजधानी में अपने बड़े भाई और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) से मुलाकात की और इस दौरान पीएम शहबाज ने अपने बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज के पैर भी छुए.

प्रधानमंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार की सुबह लंदन के गैटविक हवाई अड्डे (Gatwick Airport) के दक्षिणी टर्मिनल पर उतरे. उनकी फ्लाइट ने इस्लामाबाद से बीती रात करीब 12 बजे उड़ान भरी थी. सूत्रों के अनुसार, नवाज को कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व से परामर्श करना है, जिन पर उन्हें आपत्ति है और पीएमएल-एन को एक ‘बड़ा फैसला’ करने की उम्मीद है, यही वजह है कि उन्होंने एक ऑनलाइन बैठक करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.

शहबाज से मुलाकात से एक दिन पहले लंदन में मीडिया से बात करते हुए नवाज ने कहा कि वह शहबाज और उनके साथ आए अन्य लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हैं. GEO न्यूज की खबरों की मानें तो दौरे पर पीएम शहबाज शरीफ के साथ अहसान इकबाल, मरियम औरंगजेब, ख्वाजा साद रफीक, ख्वाजा आसिफ और खुर्रम दस्तगीर समेत कई संघीय मंत्री हैं. नवाज शरीफ ने कहा कि पीटीआई सरकार ने पाकिस्तान को गहरे आर्थिक संकट में डाल दिया है.

Share:

Next Post

IAS पूजा सिंघल गिरफ्तार, ED ने मनी लांड्रिंग मामले में लिया एक्शन

Wed May 11 , 2022
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) को झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) से गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में रेड के दौरान आईएएस पूजा सिंघल के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए थे. आईएएस पूजा सिंघल इसका हिसाब नहीं दे पाई थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ ईडी ने […]