उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पंचायत चुनाव..पंच का चुनाव लडऩे वालों की भीड़ कम, रूचि नहीं

  • तीन दिन शेष बचे हैं नामांकन पत्र जमा कराने के-अभी तक करीब 5 फीसदी लोगों ने ही फार्म जमा कराए

उज्जैन। जिले में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा किए जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य, पंच और सरपंच पद के उम्मीदवारों से 6 जून तक नामांकन पत्र लिये जाएँगे। इसमें अब 3 दिन का समय शेष रह गया है लेकिन पदों की संख्या के मुकाबले अभी तक 5 प्रतिशत के लगभग फार्म ही दावेदारों ने पंच का चुनाव लडऩे के लिए जमा कराए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतदान 3 चरणों में होना है। इनमें पहले चरण के लिए 25 जून को तथा दूसरे चरण के लिए 1 जुलाई को मतदान होगा, जबकि तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होना है। इसके पहले जिले में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के कुल 9 हजार 890 पद हैं। इनमें से 21 पद जिला पंचायत सदस्य के हैं, जबकि 148 जनपद सदस्य पदों के लिए चुनाव होगा।


सरपंच पदों की संख्या पूरे जिले में 609 है और पंच पदों की संख्या 9112 है। इधर जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल शाम तक पूरे जिले में जिला पंचायत सदस्य के 21 पदों के लिए 12 नामांकन जमा हो पाए। जबकि जनपद सदस्य के लिए 74 नामांकन जमा हो चुके थे। सरपंच पद के लिए भी 572 लोग अपना नामांकन फार्म जमा करा चुके हैं लेकिन पंच पद के लिए कल शाम तक केवल 454 लोगों ने ही नामांकन जमा कराया। जबकि पंचायत चुनाव में जिले में सबसे ज्यादा 9112 पद पंच के हैं। यह कुल पदों की संख्या में अभी तक जमा हुए नामांकन का प्रतिशत 5 से भी कम है। ऐसे में अभी तक यह प्रतीत हो रहा है कि इस बार के पंचायत चुनाव में पंच का चुनाव लडऩे में दावेदारों की रूचि कोई खास नजर नहीं आ रही, जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 जून में आज समेत कुल 3 दिन बाकी रह गए हैं। पंचायत चुनाव के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में आपस में रंजिश भी होगी तथा अपराध बढ़ेंगे। इसे देखते हुए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।

Share:

Next Post

इस साल देर से उज्जैन पहुँचेगा मानसून

Sat Jun 4 , 2022
मौसम विभाग द्वारा मानसून के आगमन की पूर्व घोषित तारीख 18, लेकिन इस साल मानसून 20 से 25 के बीच आने के आसार उज्जैन। इस साल उज्जैन को बारिश के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा मानसून के प्रवेश के लिए पूर्व घोषित तारीख जहां 18 जून बताई गई थी, वहीं […]