उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पंचायत चुनाव… इस बार 64 हजार नए मतदाता डालेंगे वोट

  • 5 साल में उज्जैन सहित तहसीलों की पंचायतों में मतदाताओं की संख्या में हुआ इजाफा

उज्जैन। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अप्रैल को होगा। पंचायत चुनाव अगर इसके बाद कराए जाते हैं तो पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार पूरे जिले की पंचायतों में 64 हजार से अधिक नए मतदाता अपने मताधिकार का पहली बार प्रयोग करेंगे। नगर निगम तथा पंचायत चुनाव की तारीखें अभी तय नहीं हुई है लेकिन फोटो युक्त मतदाता सूची के प्रकाशन और दावे आपत्तियों का कार्यक्रम तय हो गया है। उल्लेखनीय है कि इस बार पंचायत चुनाव में जिले की 609 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। इधर पिछले चुनाव के बाद से लगातार उज्जैन सहित जिले की अन्य तहसीलों के पंचायत क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। पिछले 5 सालों में मतदाताओं की संख्या में जनसंख्या बढऩे के साथ-साथ बराबर इजाफा हुआ है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2018 में हुए पंचायत चुनावों के दौरान जिले में कुल 14 लाख 25 हजार 382 मतदाता थे जो अब इस साल तक बढ़कर 14 लाख 89 हजार 480 हो गए हैं। पिछले 5 सालों में पंचायत चुनाव में मतदान करने वालों की संख्या 64 हजार से अधिक बढ़ गई है।


कहाँ, कितने मतदाता बढ़े
उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में साल 2018 में 2 लाख 17 हजार 872 मतदाता थे जो अब बढ़कर साल 2022 में 2 लाख 23 हजार 470 हो गए हैं। इसी तरह उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में साल 2018 में 2 लाख 42 हजार 737 मतदाता थे जो अब 2 लाख 53 हजार 56 मतदाता हो गए हैं। नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में 5 साल पहले 2 लाख 4 हजार 593 मतदाता थे जो अब बढ़कर 2 लाख 16 हजार 402 हो गए हैं। इसी तरह महिदपुर में 2018 में 1 लाख 93 हजार 717 मतदाता थे जो अब बढ़कर 2 लाख 3 हजार 355 हो गए हैं। तराना विधानसभा में 1 लाख 74 हजार 128 मतदाता थे जो अब 2022 में 1 लाख 82 हजार 130 हो गए हैं। घट्टिया विधानसभा में 2 लाख 4 हजार 613 मतदाता थे जो अब बढ़कर 2 लाख 14 हजार 491 हो गए हैं, वहीं बडऩगर विधानसभा में 2018 में 1 लाख 87 हजार 722 मतदाता थे जो अब बढ़कर 1 लाख 96 हजार 576 मतदाता हो गए हैं।

Share:

Next Post

अव्यवस्थाओं के बीच चिंतामण की तीसरी जत्रा शुरु

Wed Apr 6 , 2022
उज्जैन। चैत्र मास के तीसरे बुधवार को आज भगवान श्री चिंतामण गणेश की तीसरी जत्रा है। इस अवसर पर आज सुबह भगवान श्रीगणेश का पूर्ण स्वरूप में श्रृंगार हुआ और भोग लगाने तथा आरती के पश्चात दर्शनों का सिलसिला शुरु हुआ। लक्ष्मण बावड़ी स्थित चिंताहरण गणेश का भी मनमोहक श्रृंगार किया गया। सुबह से यहाँ […]