बड़ी खबर

‘पंडित नेहरू ने भारत के लिए जिंदगी…’ राहुल गांधी बोले- गृह मंत्री को इतिहास नहीं मालूम

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 पर चर्चा के दौरान देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर जमकर हमला बोला था. अब इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ‘पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भारत के लिए अपनी जिंदगी दे दी, सालों जेल में रहें. गृह मंत्री अमित शाह को शायद इतिहास नहीं मालूम… ये बात केवल भ्रमित करने के लिए की गई है.’

उन्होंने आगे कहा ‘मूल मुद्दा जातीय जनगणना, भागीदारी और देश का धन किसके हाथों में जा रहा है, ये है. इस मुद्दें पर ये लोग चर्चा नहीं करना चाहते हैं, इससे डरते हैं, भागते हैं. हम इस मुद्दे को आगे लेकर जाएंगे और गरीब लोगों को उनका हक हम दिलाएंगे. जाति जनगणना और देश का धन किन हाथों में जा रहा है. ये इश्यू है और ये इससे भागते हैं.’


उन्होंने आगे कहा कि ‘ओबीसी की कितनी भागीदीरी है? पीएम ओबीसी हैं लेकिन सरकार को 90 अफसर चलाते हैं. जिनमें से 3 ओबीसी हैं और उनका कोने में ऑफिस है. सरकार का जो सिस्टम है उसमें ओबीसी, दलित और आदिवासियों की कितनी भागीदारी है. ये मुख्य इश्यू है. बात भागीदीरी की है.’

बता दें कि अमित शाह ने सोमवार को संसद में जम्‍मू कश्‍मीर से जुड़े दो संशोधन विधेयक पर अपनी बात रखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर जमकर निशाना साधा था. अमित शाह ने कहा कि नेहरू की कई गलतियों के कारण कश्‍मीर के लोगों को 70 साल तक इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्‍होंने कहा कि भारतीय सेना पीओके से पाकिस्‍तानी सेना को भगाने में काफी मजबूत स्थिति में थी. दो दिन ओर मिल जाते तो आज कश्‍मीर भारत का हिस्‍सा होता. नेहरू जी के कारण ऐसा नहीं हो सका.

Share:

Next Post

एक ही पंडाल में हुए 7 फेरे और निकाह, हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी शानदार मिसाल

Tue Dec 12 , 2023
अमेठी: अमेठी में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 231 जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की. इसमें 37 मुस्लिम जोड़े शामिल थे. एक पंडाल में मंत्रों के साथ फेरे हुए और दूसरी तरफ निकाह पढ़ाए गए. शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिजन भी काफी खुश थे. नवदंपतियों […]