जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) देश मध्‍यप्रदेश

Panna: दो बाघिनों ने दिया चार शावकों को जन्म, संख्या पहुंची 75

पन्ना । पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) के लिए खुशखबरी है। यहां दो बाघिनों ने चार शावकों को जन्म दिया है। नए शावकों को मिलाकर रिजर्व में बाघों की संख्या 75 पर पहुंच गई है।

जेडी पन्ना टाईगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) ईश्वर रामहरि जरांडे से हासिल जानकारी के अनुसार सोमवार को कैमरा ट्रेप पद्धति से देखने पर चार नये शावक मेहमानों को देखा गया है। पन्ना कोर रेंज के रमपुरा के पास दो शावको को बाघिन पी-223(22) ने जन्म दिया है। उक्त बाघिन की उम्र लगभग 3 साल बताई गयी है। वहीं किशुनगढ़ रेंज के अंतर्गत बाघिन पी- 643 ने दो शावकों को जन्म दिया है। शावक इन दोनों बाघिनों के साथ चहल कदमी करते हुए देखे गये हैं। उन्होंने बताया कि पन्ना टाईगर रिजर्व में अब बाघों की संख्या लगभग 75 पर पहुंच गई है।हि.स.
Share:

Next Post

आईआईटी ने तैयार किया 20 पैसा किमी की दर से चलने वाला Electronic scooter hope'  

Tue Mar 23 , 2021
नई दिल्ली। देश में बढ़ते प्रदूषण, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के छात्रों ने 20 पैसा किमी की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर तैयार किया है।    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली द्वारा इंक्युबेटेड स्टार्टप गेलियोस मोबिलिटी (Incubated Startup Galios Mobility) ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘होप’ लॉन्च किया है। […]