देश

बंगाल में लगा आंशिक लाकडाउन, कई और राज्यों ने भी लागू की सख्त प्रतिबंध

नई दिल्ली। कोरोना के फिर से बढ़ते संक्रमण (Infection) को लेकर राज्य सरकारें (state governments) सतर्क हो गई हैं। बंगाल (Bengal) की ममता सरकार (Mamta Sarkar)  ने तो आंशिक लाकडाउन (lockdown) लगा दिया है। चुनाव आयोग (Election commission)  ने सूबे में होने वाले निकाय चुनाव (Election) में रोड शो और रैलियों (rallies) पर प्रतिबंध लगा दिया है। बिहार (Bihar)  में सतर्कता और सख्ती दोनों बढ़ाने की तैयारी है। इसको लेकर मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी, जिसके बाद नई गाइडलाइन (guideline)  जारी की जाएगी। मध्य प्रदेश और झारखंड (Madhya Pradesh and Jharkhand) ने भी पाबंदियां बढ़ा दी हैं।बंगाल में सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ चिडि़याघर (zoo) व पर्यटन स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों को बंद कर दिया है। सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में भी कर्मचारियों (employees) की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित करने का निर्देश दिया गया है। लोकल ट्रेनें भी 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ रात 10 बजे तक ही चलेंगी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  के खजुराहो में नये साल का जश्न मनाने आई इटली की 43 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित (corona infected)  पाई गई है। ऐसे में सूबे में बढ़ रहे संक्रमण (infected) के चलते ज्योतिर्लिग महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के गर्भगृह व नंदी मंडप में 10 जनवरी तक भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया।


केंद्रीय मंत्री पांडेय आए चपेट में

केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय कोरोना पाजिटिव (mahendranath pandey corona positive) हो गए हैं। आक्सीजन लेबल कम होने पर उन्हें कौशांबी, गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके निजी सचिव राजू मौर्या ने बताया कि सोमवार की शाम उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

नीतीश के जनता दरबार में मिले 14 पाजिटिव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में 14 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें खाना सप्लाई करने वाले एक होटल के पांच कर्मचारी, तीन कांस्टेबल व छह फरियादी शामिल हैं। मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले सभी लोगों की अब कोरोना जांच कराई जाएगी। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ उनके परिवार के कई सदस्य, निजी सचिव और सुरक्षा गार्ड समेत 18 लोग पाजिटिव मिले हैं।

24 घंटे में 100 से अधिक चिकित्सक संक्रमित

कलकत्ता नेशनल मेडिकल कालेज के 70, चितरंजन सेवा सदन और शिशु सदन अस्पताल के 24 चिकित्सक और रीजनल इंस्टीट्यूट आफ आप्थैल्मोलाजी के 12 चिकित्सक 24 घंटे में ही संक्रमित पाए गए हैं। कोलकाता हवाई अड्डे पर 16 यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उत्तराखंड में 28 पर्यटक मिले संक्रमित

उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्र्वर प्रखंड में स्थित लक्ष्मण झूला और हेवल घाटी क्षेत्र में नए साल का जश्न मनाने आए 28 पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्वास्थ विभाग के अनुसार वापस लौट चुके हैं इन सभी पर्यटकों से संबंधित जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी जा चुकी है। नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि संबंधित पर्यटक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

झारखंड में स्कूल, कालेज, पार्क व जिम बंद

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार शाम को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में 15 जनवरी तक स्कूल, कालेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट, पार्क, चिडि़याघर, पर्यटन स्थल स्विमिंग पूल व खेल स्टेडियम बंद रहेंगे। सभी सरकारी व निजी कार्यालय 50 फीसद कर्मियों के साथ संचालित होंगे।

Share:

Next Post

NASA: वैज्ञानिक जिम ग्रीन का बड़ा दावा , Mars and Venus पर भी धरती जैसा जीवन संभव

Mon Jan 3 , 2022
अमेरिकी। अंतरिक्ष एजेंसी (space agency) नासा (NASA) के शीर्ष वैज्ञानिक (Scientist) रहे जिम ग्रीन ने बड़ा दावा किया है। शनिवार को नए साल के पहले दिन 31 साल तक नासा (NASA) में काम करने के बाद विदाई के वक्त उन्होंने कहा कि मंगल और शुक्र ग्रह को भी धरती (Earth) की तरह रूपांतरित (transformed) किया […]