इंदौर न्यूज़ (Indore News)

त्योहार पर आवाजाही में दिक्कत नहीं हो इसलिए यात्री बसों का नहीं होगी चुनाव में इस्तेमाल

इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर में बसों समेत प्राइवेट वाहनों का अधिग्रहण 14 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा। भाई दूज के दौरान यह अधिग्रहण भाई-बहनों सहित त्योहार मनाने अपने घर आए अन्य लोोगं के लिए संकट नही बने इसका ख्याल भी प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। इस काम मै जुटे अफसरों का दावा है कि इस बार सिर्फ स्कूल और कॉलेज बसों के अलावा कार-ट्रकों को ही अधिग्रहित किया जाएगा। यात्री बसें मुक्त रहेंगी। परिवहन विभाग ने त्योहार के मद्देनजर विभिन्न रूट पर चलने वाली यात्री बसों को अधिग्रहित नहीं किया है।


स्कूल-कॉलेज के अलावा टूरिस्ट बसों से आवश्यकता की पूर्ति की जाएगी। 17 नवंबर को मतदान के लिए हजारों पोलिंग दलों को बूथ पर भेजना और वापस लाना है। विधानसभा चुनाव के लिए 1159 वाहनों की जरूरत है। इसमें 707 बस, 412 कार, 20 ट्रक और 20 वैन शामिल हैं। इनकी सूची बनाकर विभाग ने सभी को नोटिस जारी कर दिए हैं। जिले में 2486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों तक मतदान दल बसों के माध्यम से पहुंचेंगे। 14 नवंबर से स्कूल-कॉलेज की बसें चुनाव के लिए अधिग्रहित कर ली जाएंगी। 17 नवंबर की रात मतदान दलों के लौटने तक अधिग्रहित रहेंगी।

Share:

Next Post

राष्‍ट्रपति जो बाइडन की पोती की सुरक्षा में बड़ी चूक, 3 लोगों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, सीक्रेट एजेंट्स ने चलाई गोली

Mon Nov 13 , 2023
वाशिंगटन: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की पोती नाओमी बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक (Big mistake in Naomi Biden’s security) का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि तीन अज्ञात लोगों ने नाओमी की एसयूवी की खिड़की तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद नाओमी की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट […]