इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गर्मी की छुट्टी में भी नहीं मिल रहे दुबई जाने वाले यात्री, 22 हजार में आने-जाने की टिकट


शारजाह का एक फेरा पहले ही बंद कर चुकी है एयर इंडिया एक्सप्रेस
यात्रियों को कम भा रहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें
इंदौर।  इंदौर से हवाई यात्रियों (air travelers) की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन इंदौर ( indore) से दुबई (dubai) और शारजाह (sharjah) के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) में यात्रियों का खास रिस्पांस नजर नहीं आ रहा है। गर्मी की छुट्टियों के बावजूद दोनों ही उड़ानों में आसानी से टिकटें उपलब्ध हैं और इनकी कीमतें भी न्यूनतम स्तर पर हैं। इसके बाद भी एयर लाइंस (air lines) को यात्रियों का इंतजार है।
यात्रियों की इस बेरुखी का कारण एयर लाइंस और ट्रेवल एजेंट्स भी समझ नहीं पा रहे हैं। यात्रियों की कमी से एयर लाइंस को घाटा उठाना पड़ रहा है। इसके चलते कंपनी 5 मई से ही शारजाह फ्लाइट का एक फेरा बंद कर दिया है। पहले जहां यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोम, शुक्र और शनिवार को चलती थी, वहीं अब यह सिर्फ सोम और शनिवार को ही चलती है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो कंपनी एक और फेरा बंद कर सकती है, वहीं दुबई के लिए सप्ताह में सिर्फ एक ही दिन फ्लाइट है, जो गुरुवार देर रात आकर वापस जाती है। अभी शारजाह और दुबई की उड़ानों की आने और जाने की टिकटें 22 से 23 हजार में आसानी से उपलब्ध हो रही हैं।


शारजाह ज्यादा पसंदीदा जगह नहीं और दुबई का समय सही नहीं
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि इन उड़ानों को ज्यादा यात्री ना मिलने के कुछ प्रमुख कारण हैं। इनमें पहला है कि ज्यादातर यात्री दुबई जाना चाहते हैं, लेकिन दुबई फ्लाइट का समय देर रात का है, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक नहीं है, वहीं यह फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ एक दिन है। दुबई से आगे के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी बहुत अच्छे हैं, लेकिन शारजाह से उतने नहीं है, वहीं पर्यटक यूएई टूर में शारजाह को एक दिन घूमने के लिए रखना पसंद करते हैं, इसलिए शारजाह ही जाना और वहीं से आने का टूर ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं।
एयर लाइंस की सुविधाओं में भी कमी
जादौन ने बताया कि इससे पहले इंदौर से दुबई के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान चलती थी, जिसे बंद करते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें शुरू की गई हैं। एयर इंडिया प्रीमियम सुविधाएं देती थी, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस बजट एयर लाइंस होने के कारण यात्रियों को मुफ्त खाना-पीना तक नहीं देती है। इसके चलते भी यात्री इन उड़ानों से जाने के बजाए इंदौर से दिल्ली-मुंबई होकर दुबई जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
पहले एक माह की वेटिंग के बाद भी 60 हजार में बिकते थे टिकट
पहले की बात करें तो इंदौर से दुबई के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान संचालित होती थी और इसकी काफी डिमांड रहती थी। इसमें एक माह की वेटिंग रहती थी और टिकटों की कीमतें भी 60 हजार रुपए तक जाती थी। जादौन ने इसे लेकर एयर इंडिया के अधिकारियों से चर्चा की है और सुझाव दिया कि इन मार्गों पर एयर इंडिया की उड़ानें शुरू करें और शारजाह के बजाए दुबई का फेरा बढ़ाएं। इससे पर्यटकों को ज्यादा सुविधा मिलेगी और एयर लाइंस को मुनाफा।

Share:

Next Post

आतंक फैलाने के लिए फंड जुटा रहे थे खालिस्तानी, NIA ने 10 जगहों पर की छापेमारी

Tue Jun 6 , 2023
चंडीगढ़: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए फंड जुटाने वाले आतंकियों के खिलाफ छापेमारी की है. NIA की टीम ने गोला-बारुद और विस्फोटकों की तस्करी करने की आपराधिक साजिश में पंजाब में 9 और हरियाणा में 1 जगह तलाशी ली है. पिछले साल 20 अगस्त […]