img-fluid

देपालपुर में पटेल परिवार लगाएगा दम, जीतू, सत्तू और सज्जन एक मंच पर आए

  • January 20, 2025

    इंदौर। देपालपुर (Depalpur) में एक बार फिर पटेल परिवार (Patel Family) ने खम ठोंक दिया है। कल पटेल परिवार ने एक बैठक रखी। 27 जनवरी को होने वाली रैली को लेकर पटेल परिवार ने देपालपुर विधानसभा (Assembly) से जोरदार तैयारी की है। कल दोनों पटेल बंधु के साथ-साथ जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) और सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) भी एक मंच पर नजर आए।



    पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल यूपी और वायनाड चुनाव में प्रियंका गांधी के साथ रहे और अब प्रदेश में एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। चूंकि 27 जनवरी को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों आ रहे हैं तो उन्हें भी अपनी ताकत लगाना होगी। वैसे पटेल परिवार देपालपुर में ज्यादा नजर आ रहा है और इसका कारण यहां से एक बार फिर वे टिकट की दावेदारी कर सकते हैं। कल देपालपुर में हुई बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण पटेल, जगदीश पटेल तो शामिल हुए ही, वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा भी बैठक में रहे। बैठक में उपस्थिति को देखकर पटवारी ने कहा कि यही जोश हमें 27 तारीख तक बरकरार रखना है और संविधान का अपमान करने वाली भाजपा को सबक सिखाना है। सत्यनारायण पटेल ने भी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के लिए यह रैली बहुत बड़ी जवाबदारी है, जब एक साथ जय बापू, जय भीम और जय संविधान रैली निकाली जा रही है। इस रैली में हमें प्रत्येक गांव से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचना है, ताकि बताया जा सके कि कांग्रेस का कार्यकर्ता अभी भी मोर्चे पर खड़ा है। बैठक में मोतीसिंह पटेल, उमरावसिंह मौर्य, दौलत पटेल भी पहुंचे। बैठक के अंत में सभी कांग्रेसियों ने रैली में शामिल होने और कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया।

    Share:

    देवतुल्य कार्यकर्ताओं वाली पार्टी के नेताओं में इतना संघर्ष क्यों ...?

    Mon Jan 20 , 2025
    इंदौर। देश के राजनीतिक दलों (Political parties) में अपने आपको दूसरे दलों से अलग रखने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) में पद का संघर्ष चरम पर चल रहा है। जिला अध्यक्ष (District president) नियुक्त करने में पार्टी के दिग्गज नेताओं के भी पसीने छूट रहे हैं। जो नेता हमेशा अपने भाषण में अपनी पार्टी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved