इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर के MY अस्पताल में भर्ती मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती एक मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी। एक हादसे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था और इलाज के दौरान उसका पैर काटना पड़ा था। इसके बाद से ही वह तनाव में रहता था। एमवाय अस्पताल में चैस्ट वार्ड (chest ward) में राजू पिता कल्लू को भर्ती किया गया था।

राजू देशगांव से रैफर (Referrer from Deshgaon) होकर आया था। वहां उसका एक्सीडेंट हो गया था और एक पैर में गंभीर चोटें आई थी। इलाज के दौरान उसका पैर काटा दिया गया। वह ट्रक में ग्रीस लगाने का काम करता है। वह पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। तभी रिवर्स में आ रहा ट्रक उसके पैरों में चढ़ गया था। पहले उसे खंडवा के अस्पताल ले जाया गया। वहां से इंदौर रैफर किया गया।


राजू सुबह पलंग से घिसटते हुए बाथरुम पहुंचा। वह अपने साथ ड्रेसिंग करने वाली पट्टी भी ले गया था। उसके बाथरुम में जाकर फांसी लगा ली। संयोगितागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि पैर काटे जाने के करण तनाव में था। फांसी लगाने से पहले उसने परिजनों को फोन लगाकर बात भी की थी। मृतक के परिवार में पत्नी केअलावा एक बेटा और एक बेटी है।

Share:

Next Post

शहीदों की वीरांगनाओं से मुलाकात की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने

Sat Mar 11 , 2023
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने शहीदों की वीरांगनाओ (Heroines of the Martyrs)से मुलाकात की (Met) । सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के लिए शहीदों और वीरांगनाओं का सम्मान सर्वोच्च है। राज्य सरकार द्वारा शहीदों के आश्रितों को नियमानुसार राजकीय सेवाओं में नियोजित किया जाता रहा है। भविष्य […]