इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खाए इंदौरी फाफड़े चाट, बोले- बीजेपी को मिलेगा जनता का आशीर्वाद

इंदौर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) 7 अक्टूबर की देर रात इंदौर (Indore) पहुंचे. यहां आने के बाद वे सीधा सराफा चौपाटी (Sarafa Chowpatty) पहुंचे. यहां उन्होंने इंदौरी व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया. इस बीच विधानसभा-1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya)  जैसे ही वहां पहुंचे, तो केंद्रीय मंत्री ने उन्हें गले लगा लिया. गोयल ने यहां मीडिया से भी चर्चा की. उन्होंने बीजेपी की दूसरी लिस्ट और केंद्रीय मंत्री, सांसदों को चुनाव में उतारने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि हम सभी एक कार्यकर्ता की भूमिका में काम करते हैं. केंद्रीय मंत्री प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की अच्छी सरकार में केंद्रीय मंत्रियों को शामिल होने का मौका मिलेगा.


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्य प्रदेश के 18 सालों की विकास की सरकार (Goverment) पर जनता विश्वास करेगी. बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी को लेकर गोयल ने कहा कि कैलाश हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता मित्र हैं. अच्छा लगा कि कैलाश मैदान में उतरे हैं और जोर-शोर से उतरे हैं. ‘कांग्रेस की अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई,’ इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि कांग्रेस (Congress) से पास न तो कार्यकर्ता हैं और न ही नेतृत्व है. जनता का विश्वास पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी के साथ है और उनका मत भारतीय जनता पार्टी को ही मिलेगा. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उनके मित्र नहीं भाई हैं.

Share:

Next Post

BAN vs AFG मैच के दौरान फैंस ने नवीन उल को चिढ़ाया, लगाए 'कोहली-कोहली' के नारे

Sun Oct 8 , 2023
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश (Afghanistan vs Bangladesh) के बीच खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की. कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज का प्रदर्शन शानदार रहा. विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में मौजूद नहीं थे इसके बावजूद ‘कोहली-कोहली’ के […]