• img-fluid

    राऊ जंक्शन पर एक तरफ की सर्विस रोड बनाने का रास्ता साफ

  • March 18, 2023

    इंदौर। इंदौर बायपास के राऊ जंक्शन पर सिक्स लेन फ्लायओवर (flyover) निर्माण के लिए सर्विस रोड का निर्माण इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगा। जंक्शन पर फ्लायओवर के दोनों ओर सर्विस रोड बनना है, ताकि मुख्य मार्ग का ट्रैफिक वहां डायवर्ट कर बीच में ब्रिज निर्माण को गति दी जा सके। फिलहाल एक तरफ सर्विस रोड बनाने का काम होगा, क्योंकि दूसरी तरफ पेड़ और अतिक्रमण समेत कुछ बाधाएं हटाना बाकी हैं।


    नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) (एनएचएआई) राऊ जंक्शन पर 44 करोड़ रुपए की लागत से फ्लायओवर बनवा रही है। यह फ्लायओवर 1020 मीटर लंबा होगा, जिससे बायपास से इंदौर-खलघाट फोर लेन हाईवे से गुजरने वाले वाहन आ-जा सकेंगे। पिछले महीने से फ्लायओवर के काम की गति बढ़ाने के लिए दोनों तरफ 925-925 मीटर लंबी सर्विस रोड बनाने की कवायद हो रही थी, लेकिन दोनों तरफ बाधाएं होने से काम अटका हुआ था। अब बायपास से खलघाट फोर लेन की तरफ सर्विस रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है और सभी बाधाएं हटा ली गई हैं। एनएचएआई के ठेकेदार एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि खलघाट फोर लेन से बायपास की तरफ आने वाले वाहनों के लिए सर्विस रोड बनाने में अभी दर्जनभर छोटे-बड़े पेड़ और बाधक निर्माण हटना बाकी हैं, जो संभवत: इस महीने हट जाएंगे। निर्माणकर्ताओं को बाधाएं स्वेच्छा से हटाने के लिए नोटिस दे दिए गए हैं। अप्रैल तक दोनों सर्विस रोड बनाने का लक्ष्य है। फ्लायओवर का मध्य भाग छह पिलर पर टिका होगा, जो तैयार हो गए है। अब पिलर के बीच पहली स्लैब डाली जा रही है। दूसरी स्लैब का काम भी जल्द शुरू होगा। पिलर के दोनों तरफ ब्रिज आरई वाल बनाई जाएगी।

    अगस्त-23 तक पूरा होना है काम

    राऊ जंक्शन फ्लायओवर का काम अगस्त-23 तक पूरा करने का लक्ष्य है। हालांकि, अभी अधिकारी भी सटीक तौर पर यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि अगस्त तक वाकई काम पूरा हो पाएगा? जून से मानसून सीजन के कारण काम करने में परेशानी आएगी, यानी काम पूरा करने के लिए बमुश्किल दो महीने का समय बचा है।

    Share:

    11.50 करोड़ में फोर लेन बनेगी बंगाली चौराहे से बिचौली मर्दाना रोड 2.71 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण का श्रीगणेश आज, पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव आएंगे

    Sat Mar 18 , 2023
    इंदौर। होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) (बंगाली चौराहे के पास) से बिचौली मर्दाना तक 2.71 किलोमीटर लंबी सड़क को फोर लेन करने का काम अब शुरू होगा। शनिवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) की मौजूदगी में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। 11.50 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाली इस सड़क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved