बड़ी खबर राजनीति

पवार, फडणवीस, शेलार एक मंच पर., इससे उड़ सकती है कुछ लोगों की रातों की नींदः CM शिंदे

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) चुनाव (Mumbai Cricket Association (MCA) elections) की पूर्व संध्या पर आयोजित एक विशेष रात्रिभोज (special dinner) में, महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde), डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) और भाजपा नेता आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष (Nationalist Congress Party President) शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ मंच साझा किया। लेकिन शिंदे ने इस मौके का पूरा फायदा उद्धव को निशाने बनाने के लिए उठाया। शिंदे ने इस अवसर पर कहा कि पवार द्वारा उनके और अन्य भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करने से कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर इंगित टिप्पणी माना जा रहा है।


मुख्यमंत्री शिंदे ने इस मौके पर कहा, ‘‘पवार, फडणवीस और शेलार एक ही मंच पर… इससे कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है। लेकिन यह राजनीति करने की जगह नहीं है। हम सभी खेल के प्रशंसक और समर्थक हैं। इसलिए हम अपने राजनीतिक मतभेदों के बावजूद खेल के विकास के लिए साथ आए हैं।’’ शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ शिंदे के विद्रोह ने ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिरा दी थी। इस सरकार में शिवसेना के साथ एनसीपी और कांग्रेस सत्ता की साझेदार थी। लेकिन इसका इस साल जून में पतन हो गया।

फिलहाल पवार, शिंदे और फडणवीस की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। दरअसल मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) चुनावों को देखते हुए इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। एमसीए एक बेहद प्रतिष्ठित एसोसिएशन है। खबरों की मानें तो शिंदे, फडणवीस व पवार ने पूर्व क्रिकेटर और कोच संदीप पाटिल के खिलाफ अगले एमसीए अध्यक्ष के रूप में अपने उम्मीदवार अमोल काले की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुलाकात की। हालांकि आधिकारिक तर पर किसी भी नेता की ओर से बयान नहीं आया।

Share:

Next Post

जुकरबर्ग ने 10 महीने में ही गंवाया तीन भारतीय अरबपतयों की जीवनभर की कमाई से ज्यादा

Thu Oct 20 , 2022
नई दिल्ली। गौतम अडानी (Gautam Adani) को छोड़ इस साल दुनिया के टॉप-10 अमीरों (Billionaire) के लिए अब तक यह साल किसी बुरा सपने से कम नहीं रहा। टॉप-10 में से 9 अरबपति अब तक 250 अरब डॉलर (250 billion dollars) से अधिक की संपत्ति गंवा चुके हैं। टॉप-10 अरबपतियों सबसे अधिक संपत्ति गंवाने वालों […]