बड़ी खबर विदेश व्‍यापार

जुकरबर्ग ने 10 महीने में ही गंवाया तीन भारतीय अरबपतयों की जीवनभर की कमाई से ज्यादा

नई दिल्ली। गौतम अडानी (Gautam Adani) को छोड़ इस साल दुनिया के टॉप-10 अमीरों (Billionaire) के लिए अब तक यह साल किसी बुरा सपने से कम नहीं रहा। टॉप-10 में से 9 अरबपति अब तक 250 अरब डॉलर (250 billion dollars) से अधिक की संपत्ति गंवा चुके हैं। टॉप-10 अरबपतियों सबसे अधिक संपत्ति गंवाने वालों में एलन मस्क (Elon Musk) का नाम है। उन्होंने कुल 62.1 अरब डॉलर यानी करीब 511,455 करोड़ रुपये गंवाए हैं। अगर पूरी दुनिया के अरबपतियों की बात करें तो फेसबुक के सीईओ (Facebook CEO) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) इस साल अब तक सबसे अधिक नुकसान उठाया है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक नेटवर्थ में गिरावट के मामले में दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) है, जिनकी संपत्ति इस साल अब तक 53.1 अरब डॉलर घटी है यानी उन्हें कुल 437,331.6 करोड़ रुपये का झटका लगा है। वहीं, बर्नार्ड अर्नाल्ट को 41.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

कभी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे से छठे स्थान पर रहने वाले फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को इस साल सबसे अधिक 75.6 अरब डॉलर ($75.6 billion) का झटका लगा है। उनका नेटवर्थ अब केवल 49.9 अरब डॉलर ही रह गया है। इस गिरावट के बाद अब वह दुनिया के रईसों की लिस्ट में लुढ़क कर 23वें स्थान पर आ गए हैं। जुकरबर्ग ने इस साल जितनी संपत्ति गंवाई है, उतनी संपत्ति भारत के टॉप-10 अरबपतियों में शामिल 3 अमीरों की कुल संपत्ति भी नहीं है।


भारत के तीसरे सबसे बड़े अरबपति शिव नदार की कुल संपत्ति अभी 23.8 अरब डॉलर है, जबकि चौथे नंबर के अरबपति अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति 23.4 अरब डॉलर है और राधाकृष्ण दमानी का नेटवर्थ 20.1 अरब डॉलर है। इन तीनों भारतीय अरबपतियों की संपत्ति यदि जोड़ लें तो यह कुल 67.3 अरब डॉलर ही हो रहे हैं, जबकि जुकरबर्ग इस साल 75 अरब डॉलर गंवा चुके हैं।

अरबपतियों की संपत्ति क्यों घट रही
दरअसल इन अरबपतियों की दौलत का बड़ा हिस्सा इनकी कंपनियों के शेयर में है। इस साल शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण अमीरों की संपत्ति में सेंध लग गई। एलन मस्क की टेस्ला इंक के शेयर इस साल अब तक करीब 45 फीसद टूट चुके हैं। अमेजन के सीईओ रह चुके जेफ बेजोस की इस कंपनी के शेयर 32.43 फीसद तक टूटे हैं, गूगल यानी अल्फाबेट के शेयर में इस साल 30 फीसद से अधिक की गिरावट आई। फेसबुक भी 60 फीसद से अधिक लुढंक चुका है। यही गिरावट इन अमीरों की दौलत में कमी का बड़ा कारण बन रही है।

अडानी कमाई में नंबर वन
इस साल अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर तक पहुंच चुके भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी कमाई में नंबर वन साबित हुए। दूसरे नंबर से लुढ़क कर चौथे नंबर पर आने के बावजूद वह कमाई करने वाले दुनिया के अमीरों में टॉप पर हैं। ब्लूमबर्ग इंडेक्स में वह इस साल अब तक 46.9 अरब डॉलर की संपत्ति जोड़कर 123 अरब डॉलर पर पहुंच चुके हैं। अभी कुछ दिन पहले उनकी संपत्ति 150 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी।

अडानी की कंपनियों के शेयर उछले तो दौलत में भी आया उछाल
एलन मस्क से लेकर सर्गी ब्रिन तक की कंपनियों के शेयर जहां लुढ़के वहीं, गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों ने इस साल गजब की उड़ान भरी। इनकी उड़ान ने ही अडानी को दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया। अडानी ग्रुप की कंपनियों की बात करें तो इस साल अडानी इंटर प्राइजेज के शेयर 91 फीसद से अधिक उछले। अडानी पावर में पंख लगे तो यह स्टॉक इस साल 238 फीसद की ऊंची उड़ान भर ली। अडानी ग्रीन करीब 60 फीसद उछला तो अडानी ट्रांसमिशन 88 फीसद से अधिक चढ़ा। अडानी टोटल गैस भी 84.08 फीसद फूल गया। अडानी का कोई स्टॉक इस साल अब तक गिरा नहीं है। यही वजह है कि दुनिया में अडानी कमाई में नबर वन साबित हुए।

Share:

Next Post

PM मोदी कल करेंगे केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे का शिलान्यास, सैनिकों के साथ मनाएंगे दिवाली

Thu Oct 20 , 2022
  देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का दौरा तय हो गया है। पीएम शुक्रवार 21 अक्तूबर को उत्तराखंड (Uttarakhand) आएंगे, इसी दिन वो केदारनाथ रोपवे (Kedarnath Ropeway), हेमकुंड रोपवे के साथ ही माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वो 22 अक्तूबर को वापस […]