भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

PCC New Guideline… कांग्रेस में नहीं चलेंगे बाहरी प्रत्याशी

  • दूसरे वार्ड से टिकट मांग रहे नेताओं को झटका

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी नए दिशा निर्देश जारी हो रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की ओर से चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं (कार्यकर्ताओं) के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके पहले भी पीसीसी द्वारा प्रत्याशियों के लिए शपथ पत्र भरना अनिवार्य किया गया था। कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के भीतर ही विरोध के स्वर उठने के बाद इस निर्णय को वापस ले लिया था। अब नई गाइडलाइन के मुताबिक जो कार्यकर्ताओं जिस वार्ड का निवासी हैं वो वहीं से पार्षद का चुनाव लड़ेगा। अपना वार्ड छोड़कर मन पसंद वार्ड में चुनाव नहीं लड़ पाएगा। इससे कांग्रेस में दूसरे वार्ड से टिकट मांग रहे नेताओं को बड़ा झटका लगा है। पीसीसी की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत जिस वार्ड के मतदाता है उसे उसी वार्ड से टिकट मिलेगा। इस संबंध में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नए निर्देश दिए हैं। नए निर्देश के तहत किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नहीं होगा। इस नए नियम से कई दिग्गज पूर्व पार्षदों को बड़ा झटका लगा है। अब इसी के साथ कह सकेंगे कि कांग्रेस में नहीं चलेंगे बाहरी प्रत्याशी। नई गाइडलाइन सभी निकायों के लिए जारी की गई है। बात दें कि बाहरी दावेदारों के विरोध पर कांग्रेस में भोपाल और इंदौर में लात घूसें चल चुके हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ को प्रदेशभर से बाहरी प्रत्याशियों के विरोध की शिकायतें मिल रही थी।



प्रदेश कांग्रेस के नए आदेश ने नगर निगम चुनाव लडऩे के लिए नया ठिकाना तलाश रहे दबंग नेताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कांग्रेस ने तय किया है कि अब पार्षदी का टिकट वार्ड के मतदाता कांग्रेस कार्यकर्ता को ही दिया जाएगा। ऐसे में जिन दबंग नेताओं का वार्ड आरक्षित हो गया है, उनके लिए नगर निगम चुनाव में ताल ठोकना मुमकिन नहीं होगा।

कई दिग्गज नेताओं की बढ़ी परेशानी
नगरीय निकाय चुनाव मे पार्षदों के टिकट बांटने में भाजपा व कांग्रेस के रणनीतिकारों को पसीना आ रहा है। पिछले एक व डेढ़ दशक से परिषद का हिस्सा रहे दबंग पूर्व पार्षद दूसरे वार्डों के समीकरण भी बिगाड़ रहे थे। वार्ड आरक्षण के बाद इन पूर्व पार्षदों ने पड़ोसी वार्डों पर नजरें गढ़ा दी थी। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के कारण स्वयं टिकट की दौड़ से बाहर होने पर ये नेता अपने परिवार के सदस्य को टिकट देने के लिए संगठन पर दबाव बना रहे हैं।

Share:

Next Post

पार्षद की प्रचार सामग्री में महापौर का फोटो होने पर मेयर उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा खर्च

Mon Jun 13 , 2022
निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइडलाइन भोपाल। राजनीतिक दलों को पार्षद उम्मीदवार की प्रचार सामग्री में महापौर का प्रचार करना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, प्रचार को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन की है। गाइडलाइन के अनुसार पार्षद की प्रचार सामग्री में महापौर का फोटो होने पर प्रचार सामग्री का आधा खर्चा पार्षद और […]