देश राजनीति

लोगों को पीट रहे ममता के मंत्री पर विजयवर्गीय का हमला, कहा-शर्म करो

कोलकाता। ममता बनर्जी के कैबिनेट में मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी द्वारा सड़क जाम कर कोरोना वैक्सीन की सप्लाई रोकने और लोगों को डंडे से पीटने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हमलावर हो गए हैं।

सिद्दीकुल्ला चौधरी पुस्तकालय मंत्री और राज्य के अल्पसंख्यक नेता हैं। लोगों पर डंडे भांज रहे ममता के मंत्री का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए विजयवर्गीय ने लिखा है, “प.बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कृषि कानून के ख़िलाफ़ पूर्व बर्दमान के गलसी में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के कारण बहुत देर तक रास्ता जाम होने पर लोगों ने विरोध भी किया, मंत्रीजी हाथ में लकड़ी लेकर लोगों को मारते हुए देखे गए। इस राजनीतिक पाखंड को क्या समझा जाये? मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने अपने राजनीतिक पाखंड के कारण आज कोरोना वैक्सीन का भी रास्ता रोक दिया। इस कारण वैक्सीन ले जा रहे वाहन को अन्य रास्ते से भेजा गया। ये बहुमूल्य वैक्सीन किसी दुर्घटना में या फिर किसी अन्य कारण से ख़राब हो जाती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता! जरा शर्म करो!” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नीतीश की कानून-व्‍यवस्‍था पर भाजपा हुई हमलावर, तेजस्‍वी यादव ने भी मांगा इस्‍तीफा

Thu Jan 14 , 2021
पटना। इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। विपक्ष और सत्‍ताधारी भाजपा ने कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने तो कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। उनको कुर्सी छोड़ देनी […]