बड़ी खबर

PM मोदी को मिले उपहारों के लिए लोगों ने लगाई बोली, स्वच्छ गंगा मिशन में होगा राशि का इस्तेमाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी में लोगों ने बढ़-चढ़ कर बोली लगाई है। प्राप्त राशि का इस्तेमाल नमामि गंगे कार्यक्रम में होगा। देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने इस नीलामी में हिस्सा लिया है।

उडुपी में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के. रंगनाथ आचार और रायपुर के डॉक्टर संजीव जैन ने मोदी को दिए गए कुछ उपहार खरीदे हैं। डॉ. जैन ने कहा, वह 2019 से ई-नीलामी के माध्यम से विभिन्न वस्तुओं की खरीद कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक खरीदारी पर लगभग तीन लाख रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने 1.75 लाख रुपये में भगवान विष्णु की एक मूर्ति खरीदी।


पिछले साल ई-नीलामी को मिला जबरदस्त समर्थन
अधिकारियों ने कहा देश-विदेश में प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई-नीलामी की जाती है। इससे प्राप्त राशि को नदी के कायाकल्प के लिए दान कर दिया जाता है। एक अधिकारी ने कहा, पिछले साल ई-नीलामी को जबरदस्त समर्थन मिला था, लोगों ने आधार कीमत की तुलना में काफी अधिक बोली लगाई थी।

Share:

Next Post

Ashwin Month 2022: इस दिन से शुरू हो रहा आश्विन मास, जानें इस दौरान क्या करें और क्या न करें

Sat Sep 10 , 2022
नई दिल्‍ली। हिंदू पंचांग की दृष्टि से 10 सितंबर 2022 का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. इस दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. इस दिन से पितृ पक्ष आरंभ हो रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही हिंदू कैलेंडर का सातवां महीना भी शुरू हो रहा है. ये महीना कौन सा है? इस महीने में क्या करना […]