देश विदेश

सऊदी अरब में नहीं जा पाएंगे भारतीय समेत इन 20 देशों के लोग, लगाया प्रतिबंध

रियाद। सीओवीआईडी -19 महामारी के मद्देनजर, सऊदी अरब ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि उसके द्वारा भारत सहित 20 देशों के लोगों के प्रवेश को अस्थायी रूप Aसे निलंबित कर दिया है। रियाद में भारतीय दूतावास ने इस बात की जानकारी दी। एक ट्वीट में, सऊदी अरब में भारत के दूतावास ने बताया, ‘सऊदी अरब ने 2 फरवरी 2021 को अपने परिपत्र को जारी किया, जिसमें भारत के अलावा, निम्नलिखित 19 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए किंगडम में अस्थायी रूप से प्रवेश को निलंबित कर दिया गया।’

[RELPOST]

जिन देशों के लोगों पर बैन लगाया गया है, उनमें भारत, अर्जेंटीना, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इटली, पाकिस्तान, ब्राजील, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, स्विटज़रलैंड, फ्रांस, लेबनान, मिस्र और जापान हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, सऊदी अरब में अब तक 371,356 COVID-19 मामले और 6,415 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।

बता दें कि सऊदी अरब की स्‍टेट न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक सऊदी अरब ने 21 दिसंबर 2020 को विदेश से आने और जाने वाली विमान सेवाओं को रोक दिया था। 28 दिसंबर को इसको फिर बढ़ा दिया गया था। ये सब कुछ कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन के कई देशों में पाए जाने के बाद किया गया था। इसके बाद 4 जनवरी को अपनी सीमा खोली थी। हालांकि, फरवरी की शुरुआत में देश ने इस बार 20 देशों से आने वाले लोगों पर बैन लगा दिया।

Share:

Next Post

Infinix Smart 5 स्‍मार्टफोन Dual AI rear camera सेटअप के साथ भारत में हुआ लांच

Thu Feb 11 , 2021
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Infinix ने अपने नये व लेटेस्‍ट दमदार स्‍मार्टफोन Infinix Smart 5 को भारत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में कई आधुनिक तकनीक के फीचर्स प्रदान किये हैं । आपको बता दें कि Infinix Smart 5 […]