जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

पानी पर चल रही महिला को देवी मान पूजा करने लगे लोग, सच सामने आया तो….

जबलपुर (Jabalpur)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार के दिन एक वीडियो वायरल (video viral) होने लगा। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पानी पर चलती हुई नजर आ रही है। जी हां, नदी के ऊपर बुजुर्ग महिला चल रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला को मां नर्मदा (Mother Narmada) का स्वरूप मान लिए। सैकड़ों लोग महिला का दर्शन करने पहुंच गए। किसी देवी की तरह लोग महिला को पूजने लगे, उसके पैर छूने लगे।


दरअसल, शनिवार के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला नदी के ऊपर चल रही है। यह दावा किया जा रहा था कि वीडियो एमपी के जबलपुर के तिलवारा घाट का है। देखते ही देखते सैकड़ों लोग तिलवारा घाट पहुंच गए। लोग वहां बुजुर्ग महिला को देवी बताने लगे। महिला की पूजा करने लगे। महिला ने पुलिस से बताया कि वो देवी की अवतार नहीं है। उसने कहा कि मैं एक साधारण महिला हूं और मां नर्मदा की परिक्रमा करने निकली हूं। साथ ही पानी पर चलने वाले वीडियो को लेकर भी महिला ने सभी के सामने सच्चाई रखी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नदी के ऊपर चल रही महिला का वीडियो तिलवारा घाट का नहीं है। नर्मदा नदी का जलस्तर कहीं-कहीं बहुत कम हो गया है। इतने कम जलस्तर में कोई भी व्यक्ति पैदल नदी के ऊपर आराम से चल सकता है। महिला ने बताया कि वीडियो में जिस जगह वह चलती हुई नजर आ रही है वह ऐसे ही एक जगह की है जहां नदी का जलस्तर बहुत ही कम था। यानी वायरल वीडियो में जो दावा किया जा रहा था वह सरासर झूठा था।

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान ज्योति बाई रघुवंशी (51) के तौर पर हुई है। महिला एमपी के होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले की रहने वाली है। महिला अपने घर से पिछले साल लापता हो गई थी। परिजनों ने 11 मई 2022 को महिला के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। परिजनों ने रिपोर्ट में बताया था कि महिला मानसिक बीमारी से गुजर रही है। अब उसी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कई पुलिसवाले भी महिला का पैर छूते नजर आ रहे हैं। हालांकि महिला ने अब खुद वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बयान दिया है। महिला ने बताया कि पानी में चलता उसका जो वीडियो वायरल हो रहा है वह उस जगह है जहां नदी में पानी बहुत कम था।

Share:

Next Post

कपिल शर्मा अपने हर बर्थडे पर जरूर करते हैं ये खास काम, फैन्‍स बोले- कमाल की पहल है सर

Sun Apr 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (comedy king kapil sharma) ने हाल ही में अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह पौधे लगाते नजर आए। कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे वह हर साल अपने बर्थडे पर […]