जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

चेहरे के ये निशान वाले लोग होते हैं आराम पसंद, ऐसा होता है इनका स्‍वभाव

Samudrik Shastra: ऐसा अक्सर देखा गया है कि लोगों के स्वाभाव (nature) के बारे में उसके शारीरिक बनावट पता चल जाता है। अक्सर आपने दोहरी ठोड़ी यानी डबल चिन(double chin) वाले लोगों को देखा होगा। आइए जानते हैं ऐसे लोगों के स्वाभाव के बारे में।

सामुद्रिक शास्त्र (oceanography) के अनुसार ऐसी ठोड़ी यानी चिन वाले लोग बहुत ही आराम तलब (comfort call) तलब होते हैं। अगर इन्हें पूरा दिन काम या आराम में से एक चुनने को कहा जाये, तो ये आराम को चुनना पसंद करेंगे। इस कारण इन्हें जल्दी से सफलता(Success) भी नहीं मिलती। बहुत मेहनत के बाद ही इन्हें स्थायी रूप से सफलता मिल सकती है।



ये लोग खानपान के भी बहुत शौकीन होते हैं, लेकिन खान-पान पर सही नियंत्रण न करने के कारण और अपनी जीवनशैली को बहुत आरामदायक बनाने के कारण इनका वजन बढ़ जाता है। हालांकि ये लोग बड़े ही खुशमिशाज (happy mood) होते हैं और दूसरों के साथ भी खुशियां बांटने में विश्वास रखते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करते है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।

Share:

Next Post

सुबह बासी मुहँ पीते हैं पानी तो यहां जानें ऐसा करना सेहत के लिए कितना फायदेमंद?

Sun May 8 , 2022
नई दिल्‍ली। घर के बड़े बुजुर्गों से आपने सुना होगा कि सुबह खाली पेट पानी पीने से शरीर से सारे विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं. इसके अलावा हाइड्रेट (hydrate) रहने के लिए भी पानी पीना बहुत जरूरी है. पानी आवश्यकता से कम पीने पर पेट और स्किन संबंधी (skin problem) परेशानियों का सामना करना पड़ता […]