रीवा, शिवम तिवारी। मऊगंज सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। किंतु पीएचई विभाग के एसडीओ जिले में बैठकर जल जीवन मिशन का काम देख रहे हैं। सरकार की मंशा के अनुसार, समय पर पानी पहुंचाना विभाग का दायित्व था किंतु जब भीषण जल संकट से क्षेत्र की आम जनता व्याकुल है एक एक बूंद के पानी के लिए परेशानी का सामना कर रही है। तब विभागीय उदासीनता देखने को मिल रही है क्षेत्र में सैकड़ों खराब हैंडपंपों की शिकायत मिल रही है।
नवनिर्मित पानी की टंकियां कई महीनों से अधूरी पड़ी है और ठेकेदार क्षेत्र से गायब है इस स्थिति में जनता को समय पर पानी दिलाने जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य नरेंद्र तिवारी अभय राज साकेत समाजसेवी सत्य प्रकाश मिश्रा पीएचई विभाग के कार्यालय पहुंचे जहां क्षेत्र की समस्या कार्यालय को अवगत कराया गया और कहा गया कि समय पर कार्य पूरा करके क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था बनाएं अन्यथा उस स्थिति में जनता के सहयोग से जिला कलेक्टर का घेराव कर पानी की व्यवस्था करने की मांग की जाएगी।
रीवा, शिवम तिवारी। महिला कुश्ती पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी एवं बर्खास्तगी की मांग को लेकर एसकेएम ने अपनी जीत तक पहलवानों के संघर्ष में समर्थन और सक्रिय रूप से भाग लेने राष्ट्रव्यापी निर्णय लिया था मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि एसकेएम आज भाजपा सांसद […]
पन्ना। वर्तमान में हीरे की तमन्ना का जूनून इतना बढ़ चुका है कि पन्ना से लेकर पड़ोसी जिला सतना के बरौंधा थाना एवं उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के कालिंजर क्षेत्र तक वन-राजस्व एवं निजी भूमि पर हजारों की संख्या में अवैध हीरा खदानें धड़ल्ले से चल रहीं है। बेशकीमती रत्न हीरे की चमक की […]
पन्ना। जिले की हीरा खदानों में निकलने वाले बेशकीमती हीरे (precious diamonds) कब किसकी किस्मत चमका दे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, ऐसा ही कुछ चमेली रानी के साथ हुआ जब उसे खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा (sparkling diamond) मिला, जिसे देख कर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पन्ना जिला मुख्यालय से […]
खरगोन। खरगोन से सांसद (Ex. Khargone MP) रहे और बड़वाह विधानसभा सीट (Ex. MLA) से विधायक रहे ताराचंद पटेल (Tarachand patel) का निधन हो गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता (senior congress leader) के निधन से इलाके में शोक का माहौल है, समाज के वरिष्ठजन और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें श्रृ्द्धांजलि अर्पित की।