भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता की चुनौती वाली याचिका खारिज

  • हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने लगाई थी याचिका

भोपाल। मप्र हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की सूर्य नमस्कार को लेकर दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया। विधायक मसूद ने सूर्य नमस्कार को धर्म आधारित बताते हुए इसकी अनिवार्यता को चुनौती दी थी। याचिका को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली डबल बेंच ने ये कहते हुए खारिज कर दिया कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम अब समाप्त हो चुका है।


ऐसे में अब सुनवाई का औचित्य नहीं है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सूर्य नमस्कार को सूर्य उपासना से जोड़ते हुए इसे इस्लाम विरोधी बताया था। इस पर हाईकोर्ट ने मसूद से ऐसे दस्तावेज पेश करने के लिए कहा था, जो सूर्य नमस्कार को सूर्य उपासना साबित करते हों। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा देशभर में चलाए जा रहे 75 करोड़ योग कार्यक्रम प्रोजेक्ट को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। विधायक आरिफ मसूद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि सूर्य नमस्कार सूर्य की पूजा है और इस्लाम में यह मान्य नहीं है। संविधान भी इस बात की इजाजत नहीं देता कि किसी धर्म विशेष की मान्यताएं या टीचिंग शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में दी जाए।

Share:

Next Post

बिजली की दर 8.71 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की तैयारी

Wed Feb 9 , 2022
आज नियामक आयोग में होगी प्रारंभिक सुनवाई भोपाल। मप्र में बिजली की दरों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8.71 प्रतिशत बढ़ाने की नई याचिका पेश की गई है। मप्र नियामक आयोग द्वारा पुरानी याचिका लौटाने के बाद मप्र विद्युत वितरण कंपनियों की होल्डिंग कंपनी मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पुरानी याचिका को नया बता कर […]