देश व्‍यापार

मोदी सरकार के आने के बाद पेट्रोल-डीजल के कितने बढ़े दाम ? जाने कितना टैक्‍स लेती है सरकार

नई दिल्‍ली (New Delhi)। कई मौकों पर चुनाव (Election) के ठीक पहले गैस या पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम (Price) बढ़ने बंद हो जाते हैं और चुनाव के बाद यह सिलसिला फिर शुरू हो जाता है। मिसाल के तौर पर बिहार चुनाव से पहले 51 दिन, पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले 31 दिन, उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले 124 दिन और गुजरात चुनाव के पहले पूरे 244 दिन तक पेट्रोल के दाम स्थिर हो गए थे। आज 476वें दिन से पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था। आज तेल के दाम न कम हुए और न ही बढ़े।

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। इससे पहले कच्चे तेल के भाव में आग भड़कनी शुरू हो गई है। क्रूड का रेट 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का नवंबर वायदा भाव आज 88.72 डॉलर प्रति बैरल है।डब्ल्यूटीआई का अक्टूबर का वायदा भाव अब 85.81 डॉलर प्रति बैरल है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मार्च, 2022 से अब तक क्रूड के दाम करीब 54 डॉलर प्रति बैरल गिर चुके हैं। मार्च 2022 में क्रूड की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं।


2014 में एक लीटर पेट्रोल पर सरकार 9.48 रुपये एक्साइज ड्यृटी
सितंबर की पहली तारीख को इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए भाव के मुताबिक, एक लीटर पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये एक्साइज लिया जा रहा है। यह मई 2020 से बहुत कम है, लेकिन 2014 के मुकाबले पेट्रोल पर दोगुना और डीजल पर चार गुना है। साल 2014 में एक लीटर पेट्रोल पर सरकार 9.48 रुपये एक्साइज वसूलती थी और डीजल पर 3.56 रुपये। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल गिरने के बावजूद मई 2020 तक यह रकम बढ़कर पेट्रोल पर 32.98 और डीजल पर 31.83 रुपये हो चुकी थी।

सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर
देश में आज देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर में है। दूसरी तरफ सबसे महंगा ईंधन राजस्थान कें श्रीगंगानगर में है। यहां पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपए है, जबकि डीजल 98.24 रुपए में बिक रहा है। आज दिल्ली की तुलना में जयपुर में जहां पेट्रोल करीब 12 रुपये लीटर महंगा है, वहीं, पोर्ट ब्लेयर में इतना ही सस्ता।

पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये लीटर
आज भी पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है। बिहार,केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, सिक्किम, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, मणिपुर,पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल 100 रुपये से ऊपर है।

इन शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार
इंदौर में पेट्रोल के दाम 108.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.94 रुपये है।
पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है।

यहां पेट्रोल 100 के नीचे
गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल 89.68 रुपये है।
अमृतसर में पेट्रोल 98.74 और डीजल 89.04 रुपये लीटर बिक रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर व डीजल 89.62 रुपए पर स्थिर है।
गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है।
दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26 रुपये लीटर है।
हरियाणा के फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।
स्रोत: IOC

Share:

Next Post

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Mon Sep 4 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित बरेली जिले के हाफिजगंज (Hafizganj) थाना इलाके की पुलिस ने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को हत्या की धमकी (Threat) देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को आरोपी (accused) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के […]