व्‍यापार

लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के संगठन द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले का असर आज पांचवें दिन भी घरेलू बाजार पर दिखा। रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में करीब 28 पैसे और डीजल के दाम में लगभग 30 पैसे की बढ़ोतरी की है।

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। मुम्बई में पेट्रोल 90.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.20 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल 86.21 रुपये और डीजल 78.93 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल 84.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.15 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

देश के प्रमुख महानगरों में डीजल-पेट्रोल के भाव

दिल्ली- पेट्रोल-83.41 डीजल-73.62 रुपये प्रति लीटर

मुम्बई- पेट्रोल-90.01 डीजल-80.20 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल-86.21 डीजल-78.93 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता-पेट्रोल-84.86 डीजल-77.15 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु- पेट्रोल 86.16 डीजल-78.00 रुपये प्रति लीटर

उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 83.13 रुपये और डीजल 73.32 रुपये प्रति लीटर पर चला गया था। दो साल से भी अधिक समय में यह पहला मौका है जब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपये से ऊपर गई है। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में आज लगातार पांचवें दिन बढ़त देखने को मिली है।

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 91.19 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.41 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 91.27 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.50 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 91.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.85 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 91.05 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.30 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 91.48 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ढाई घंटे ठप रही इंडियल ऑयल की मैसेज से रेट बताने की सुविधा

Sun Dec 6 , 2020
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल परिष्करण और विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की रविवार को मैसेज से रेट जानने की सेवा सुबह करीब ढाई घंटे तक बंद रही। कंपनी की तरफ से पहला रिप्लाई 8.32 बजे आया। उल्लेखनीय है कि जून 2017 से पहले महीने में सिर्फ दो बार […]