व्‍यापार

38 दिनों में दूसरी बार पेट्रोल की कीमत में कमी, वहीं एक सप्ताह में डीजल के दाम 5वीं बार घटाए

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में आज यानी मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों के भाव में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. पिछले 38 दिनों में यह दूसरी बार है जब पेट्रोल (petrol) की कीमत में कमी आई है. हालांकि, इस दौरान एक बार भी पेट्रोल (petrol) महंगा नहीं हुआ. यानी पिछले 38 दिनों में एक बार भी पेट्रोल (petrol ) की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है. 

वहीं एक सप्ताह में डीजल (diesel) के दाम 5वीं बार घटाए गए हैं. दिल्ली (Delhi) में अब पेट्रोल का दाम घटकर 101.49 रुपये और डीजल का 88.92 रुपये प्रति लीटर रह गया है.

जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल(Crude Oil)  के दाम मई के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर हैं. यही कारण है कि देश में पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) के दाम भी लंबे समय से स्थिर रहने के बाद अब कम हो रहे हैं. 18 अगस्त से डीजल के दाम 5 बार घटे हैं. जिसमें 4 बार कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है और 5वीं बार की कटौती में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है.

आज बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

शहर पेट्रोल    डीजल
दिल्ली 101.49 88.92
मुंबई 107.52 96.48
कोलकाता 101.82 91.98
चेन्नई 99.20 93.52
बेंगलुरु 104.98 94.34
भोपाल 109.91 97.72
इंदौर  110.04 97.86
उज्जैन 110.13  98.10
जबलपुर 110.01 97.84
पटना 103.99 94.75

36 दिन तक स्थिर रहने के बाद रविवार को पेट्रोल के दाम पहली बार घटे थे. उस दिन 20 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी. उसके बाद आज पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. बता दें कि भारत अपनी तेल जरूरत का 85 प्रतिशत हिस्सा आयात के जरिए पूरा करता है.

अंतिम बार कब बढ़े थे दाम?
संसद के पूरे मॉनसून सत्र के दौरान वाहन ईंधन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इससे पहले 17 जुलाई को पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. चार मई से 17 जुलाई तक पेट्रोल कीमतों में 11.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 9.14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. इस बढ़ोतरी के कारण देश के आधे से ज्यादा राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया था. 

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Share:

Next Post

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव, इन दो खिलाडिय़ों को मिल सकता है मौका

Tue Aug 24 , 2021
  नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team India) और इंग्‍लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्‍ट दो दिन बाद ही शुरू होने जा रहा है. करीब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद भारतीय टीम फिर से इंग्‍लैंड (England) के खिलाफ टेस्‍ट खेलने उतरने वाली है. हेडिंग्‍ले में शुरू होने वाला ये मैच 25 अगस्‍त से खेला […]