टेक्‍नोलॉजी

MG कार का पेट्रोल वर्जन जल्‍द हो सकता है लांच, ये है खास फीचर्स


ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी MG ने बीते वर्ष भारत में एंट्री की थी। जिसके बाद से ही इस कंपनी की कार लोगों को खूब भा रही है। वर्तमान में एमजी Hector, Hector Plus और MG Zs इलेक्ट्रिक को पेश करती है। वहीं कंपनी की अपकमिंग कार को लेकर बाजार में लंबे समय से चर्चा है, कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए Zs के पेट्रोल वर्जन पर काम कर रही है। जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है।

MG Zs Petrol को बाजार में हेक्टर मॉडल के नीचे रखा जाएगा। जिसे फिलहाल बेंगलुरु में लॉन्च से पहले परीक्षण के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में इस कार के डिजाइन की कुछ जानकारी भी सामनें आ गई है। जिसमें विभाजन के आकार का टेललैंप डिजाइन और बूट-ढक्कन पर एमजी के गोल आकार के बैज को देखा गया है।

इंजन फीचर्स :
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले साल यानी 2021 में इस पेट्रोल एसयूवी को लाॅन्च करेगी। जिसे पहले ही 2020 ऑटो एक्सपो में देखा जा चुका है। बताते चलें कि, एमजी जेडएस एसयूवी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही बिक्री पर है। इसके इंटरनेशनल-स्पेक को 1.5 लीटर यूनिट और 1.0.लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किया जाता है।

जिसमें 1.5 लीटर चार-सिलेंडर युक्त नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन अधिकतम 104bhp की पावर और 141nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जबकि 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट 109.4bhp की पावर और 160nm का टार्क पैदा करती है। बता दें, टर्बो-पेट्रोल इंजन में 48 माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मौजूद है।

MG Zs में सुरक्षा के लिहाज से ईबीडी के साथ एबीएस, एयरबैग्स, हिल लॉन्च असिस्ट आदि शामिल हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है, कि कंपनी की यह भारतीय बाजार में एंट्री लेवल सेगमेंट में एंट्री करेगी। नतीजतन कंपनी आगामी एसयूवी की कीमत को भी कम ही रखेगी।

Share:

Next Post

सर्दियों में स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद फायदेमंद है अखरोट, देखें फायदें

Tue Dec 29 , 2020
अखरोट सेहत का खजाना माना जाता है। डायटिशियन का मानना है कि अखरोट में प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, कॉपर, फॉस्फॉरस, सेलेनियम, ओमेगा-3 फैटी ऐसिड आदि कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। अखरोट को ड्राय फ्रूट्स का राजा कहा जाता है। कहते हैं कि अखरोट का सेवन करने से कई रोगों से मुक्ति पाई जा सकती […]