टेक्‍नोलॉजी

ऑटो बाजार में धूम मचानें जल्‍द आ रही Mahindra की पॉपुलर SUV, पहले ही जान लें खूबियों से होगी लैस

नई दिल्ली। टेक कंपनी Mahindra & Mahindra इस महीने अपनी पॉपुलर SUV Mahindra XUV700 से लॉन्‍च करनें वाली है। Mahindra XUV700 SUV लॉन्च का पुरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। आप भी अगर महिंद्रा एक्सयूवी सीरीज की इस धांसू एसयूवी का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको लॉन्च से पहले इसके कलर वेरिएंट और फीचर्स समेत तमाम जरूरी जानकारियों से अवगत कराने जा रहे हैं।

Mahindra XUV700 की हाल ही में टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी है, जिसमें पता चला है कि यह धांसू एसयूवी रेड कलर ऑप्शन के साथ भी आएगी, यानी लाल रंग में यह दुनियाभर की सड़कों पर अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार है। ये भी माना जा रहा है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 को ब्लैक और सिल्वर ग्रे कलर में भी पेश किया जा सकता है। ऐसे में आप अगर यह कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास तगड़े ऑप्शंस हैं।

फीचर्स 
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, Mahindra XUV700 में कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि प्रीमियम और लग्जरी एसयूवी में देखने को मिलते हैं। खास बात यह है कि इसे AdrenoX जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा, जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कनेक्टेड कार चलाने का एक्सपीरियंस शानदार हो जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें मर्सिडिज की लग्जरी कारों की तरह इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टप और 3डी साउंड स्पीकर सिस्टम देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही स्मार्ट एयर फिल्टर, पर्सनलाइज्ड वीइकल सेफ्टी अलर्ट्स, स्काई रूफ, पॉप-अप स्मार्ट डोर हैंडल्स समेत अन्य खूबियां दिखेंगी।


इंजन पावरफुल
इस महीने 15 अगस्त को संभवत: इस कार के लुक से पर्दा उठाया जा सकता है और अक्टूबर में इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस कार का इंजन काफी पावरफुल होने वाला है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Mahindra XUV700 को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 2.0 लीटर का Turbo mStallion पेट्रोल इंजन 200bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन 185bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। महिंद्रा इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च कर सकती है।

सेफ्टी फीचर्स
Mahindra XUV700 को बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, ड्रा‌इवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन सिस्टम, ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई खास खूबियां होंगी। माना जा रहा है कि महिंद्रा की इस अपकमिंग एसयूवी का रोड प्रजेंस काफी शानदार होगा और यह भारत में एमजी हेक्टर प्लस, ह्यूंदै अल्काजर और जीप कंपस समेत अन्य धांसू एसयूवी से मुकाबला करेगी। इसकी संभावित कीमत की बात करें तो इसे 15 से 22 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

Share:

Next Post

MP: लोक निर्माण विभाग के 33 अधिकारियों का तबादला

Sat Aug 7 , 2021
भोपाल। राज्य शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। विभाग के 33 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की गई है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के उप सचिव प्रबल सिपाहा द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी किये गये। जारी आदेश के मुताबिक, कार्यपालन यंत्री पी.एस झानिया को खंडवा […]