• img-fluid

    PF आयुक्त ने वन बल प्रमुख को नोटिस थमाया

  • December 02, 2022

    भोपाल। कर्मचारी भविष्य निधि(पी एफ) आयुक्त ने वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन बल प्रमुख को कंप्यूटर ऑपरेटर के वेतन से पीएफ कटौती करने के संबंध में नोटिस दिया है। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने माह नवंबर में कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त अमिताभ प्रकाश से भेंट करके 10 साल की सेवा होने के बावजूद भी वन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों को पीएफ कटौती सुविधा का लाभ न देने के बारे में ज्ञापन सौंपते हुए मांग की थी कि वन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर को भी कर्मचारी भविष्य निधि एक्ट 1952 के तहत पीएफ कटौती सुविधा का लाभ दिया जाए। ज्ञापन में कंप्यूटर ऑपरेटर की सूची भी सम्मलित की गई थी।
    मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोकं पांडे ने बताया कि वन विभाग मुख्यालय सहित वन विभाग के प्रदेश भर के कार्यालयों में 1058 कंप्यूटर ऑपरेटर 10 साल से ज्यादा अवधि से कार्यरत हैं। लेकिन उन्हें पीएफ कटौती सुविधा का लाभ तक नहीं दिया जा रहा है। जबकि पीएफ एक्ट में स्पष्ट प्रावधान है कि किसी भी कार्यालय या विभाग में 20 से अधिक श्रमिक या कर्मचारी काम करते हैं तो उनको पीएफ एक्ट 1952 के तहत पीएफ कटौती की सुविधा का लाभ दिया जाए तथा सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाए।



    लेकिन वन विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को अधिकारी पीएफ कटौती सुविधा का लाभ 10 साल की सेवा के बावजूद भी नहीं दे रहे थे। जबकि वन विभाग के उपक्रम लघु वनोपज संघ में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को पीएफ कटौती सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। वन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों को पीएफ कटौती सुविधा का लाभ देने के लिए मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव ने भी वर्ष 2017 में वन विभाग को पत्र लिखकर निर्देश दिए थे, लेकिन 5 वर्ष निकल जाने के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारियों ने शासन के उस पत्र का पालन नहीं किया। इसलिए मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने सीधे पीएफ कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत करके वन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों को पी एफ कटौती की सुविधा का लाभ देने की मांग की। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के ज्ञापन पर ही पी एफ आयुक्त ने 23 नवंबर को वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन बल प्रमुख को नोटिस देकर दिशा निर्देश दिए हैं कि वन विभाग कंप्यूटर ऑपरेटरों को तत्काल पीएफ कटौती सुविधा का लाभ दिया जाए। अब वन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी पीएफ कटौती सुविधा का लाभ माह दिसंबर से मिलने लगेगा।

    Share:

    फिर हीरा उगलेगी मझगवां खान

    Fri Dec 2 , 2022
    8.50 लाख कैरेट हीरों का उत्पादन किया जाना अभी शेष खान से अभी तक 13 लाख कैरेट से अधिक हीरों का हो चुका है उत्पादन 90 लाख टन किंबरलाइट का खनन किया जाना है प्रस्तावित भोपाल। मप्र की धरती फिर हीरा उगलेगी। पन्ना में एनएमडीसी की मझगवां हीरा खदान से 23 माह बाद हीरा खनन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved