टेक्‍नोलॉजी

Piaggio One सीरीज का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्‍च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स के बारें में सबकूछ

वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने अपना नया लेटेस्‍ट इलेक्ट्रिक स्कूटर का दमदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है । स्कूटर को चीन के बीजिंग शहर में हुए मोटर शो में पेश किया है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) कंपनी की One सीरीज़ का पहला स्कूटर है और इसे कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जो हैं Piaggio One, One+ और One Active इलेक्ट्रिक स्कूटर। इनमें बैटरी और रेंज का अंतर हैं। बता दें, Piaggio भारत में थ्री-व्हीलर बिजनस में काफी लोकप्रिय है और देश में इसकी सब्सिडियरी Vespa और Aprillia का प्रोडक्ट लाइनअप भी काफी बड़ा है।

GizmoChina की रिपोर्ट के अनुसार, Piaggio ने बीजिंग में हुए मोटर शो में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Piaggio One पेश किया है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल तीन मॉडल – One, One+ और One Active में लॉन्च किया गया है। इन तीनों की बैटरी क्षमता और रेंज में अंतर है। ग्रामिण और मध्यमवर्गीय तपके तक पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसके डिज़ाइन को सिंपल रखने की कोशिश की है। कीमत को कम रखने के लिए इसकी परफॉर्मेंस को भी सीमित रखा गया है। रिपोर्ट का दावा है कि नई Piaggio ONE सीरीज़ को शुरुआत में चीन में उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 17,800 युआन (लगभग 2,04,000 रुपये) होगी।



नया Piaggio One 1.2 kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 45 किलोमीटर प्रतिघंटा (km/h) की टॉप-स्पीड हासिल करने में सक्षम है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V और 25Ah यूनिट बैटरी के साथ आता है, जिसकी कुल क्षमता 1,200 Wh है। इस बैटरी की बदौलत स्कूटर सिंगल चार्ज में 55 किलोमीटर चल सकता है। वहीं, Piaggio One+ की बात करें, तो इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर भी इसे 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करती है। हालांकि, बैटरी की क्षमता 2,300 Wh है, जिसकी बदौलत यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज निकाल सकता है।

हाई-एंड मॉडल One Active की बात करें, तो इसमें 2 kW क्षमता की मोटर लगी है, जो इसे 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करती है। बैटरी One+ के समान 2,300 Wh क्षमता की है, लेकिन रेंज 83 किलोमीटर की निकलती है। ये सभी रिमूवेबल बैटरी है और कंपनी का दावा है कि इन तीनों मॉडल की बैटरी को लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Share:

Next Post

भूमाफिया डागरिया के खिलाफ डीआईजी को शिकायत

Wed Jun 16 , 2021
छह बीघा जमीन सवा करोड़ में खरीदी, थमा दिया था 25 लाख का चेक, वो भी हुआ बाउंस इंदौर। भूमफिया अरुण डागरिया ने आठ साल पहले सवा करोड़ रुपए में छह बीघा जमीन खरीदी थी और उसके बदले 25 लाख का चेक दिया, वो भी बाउंस हो गया। अब जमीन मालिक और उसकी पत्नी न्याय […]