इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उमस से बेहाल इंदौरी 3 दिन और मानसून का इंतजार


बादल तो हैं पर बरसते नहीं, हवाओं ने बदली मानसून की दिशा
इंदौर।  तमाम दावे मौसम (Weather) के मिजाज के आगे कमजोर होते नजर आ रहे हैं। 15 जून तक मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में मानसून (Monsoon) की दस्तक का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन महाराष्ट्र से आने वाली हवाओं ने थोड़ी दिशा बदली और मध्यप्रदेश में मानसून का इंतजार अभी भी हो रहा है। आसमान में बादल छाए रहने से उमस के मारे लोगों का हाल बेहाल हो रहा है।


इंदौर में इन दिनों बारिश (Rain)  का बेसब्री से इंतजार चल रहा है। आसमान में बादलों का डेरा तो है, लेकिन यह बरसते नहीं। दरअसल महाराष्ट्र की ओर से आने वाला दक्षिण-पश्चिमी मानसून इस बार अपनी दिशा को दूसरी ओर कर चुका है। केरल के बाद महाराष्ट्र में तो मानसून (Monsoon) समय से आया था, लेकिन वहां पर पश्चिम-उत्तरी हवाओं ने मानसून को अपने साथ लेते हुए मध्यप्रदेश की ओर से रुख मोड़ लिया। इसी कारण फिलहाल मालवा-निमाड़ को मानसून की बेरुखी और उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अच्छी बात यह है कि यहां अभी भी हवाएं दक्षिण-पश्चिम चल रही हैं, यानी मानसून की सक्रियता भी जल्द बनेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 19 और 20 जून तक मालवा-निमाड़ क्षेत्र व इंदौर में मानसून (Monsoon)  की बारिश होगी, यानी अभी 3 दिन का इंतजार इंदौरियों को करना होगा। इस बीच उमस और गर्मी का सामना भी मजबूरी बना रहेगा। तापमान की बात करें तो दिन का तापमान 36 डिग्री को पार कर रहा है तो रात के समय 25 डिग्री पारा लोगों के आराम में खलल डाल रहा है।


शाम होते ही रोज लगता है आज बरसेंगे बदरा
पिछले 1 सप्ताह से आसमान में बादल तो रोज बन रहे हैं, पर बरस नहीं रहे। रोज शाम को ऐसा लगता है कि आज उमसभरी गर्मी से मुक्ति मिलेगी और बारिश तरबतर कर देगी, लेकिन शाम को दिखने वाला यह मौसम पता नहीं कहां गायब हो जाता है और इंदौरी बारिश (Rain) का इंतजार ही करते रह जाते हैं।

Share:

Next Post

Piaggio One सीरीज का इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्‍च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स के बारें में सबकूछ

Wed Jun 16 , 2021
वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने अपना नया लेटेस्‍ट इलेक्ट्रिक स्कूटर का दमदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है । स्कूटर को चीन के बीजिंग शहर में हुए मोटर शो में पेश किया है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) कंपनी की One सीरीज़ का पहला स्कूटर है और इसे कुल तीन वेरिएंट्स में पेश […]