उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

केडी गेट शराब दुकान हटाने के लिए दिया धरना

उज्जैन। केडी गेट स्थित शराब दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को रहवासियों के साथ विभिन्न समाज संगठनों ने कलाली के सामने धरना दिया। 2001 से केडी गेट शराब दुकान हटाने के लिए आंदोलन कर रहे मुख्त्यार कुरैशी ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर संकेत भोंडवे ने 2017 में कलाली को बंद करने के आदेश दे दिये थे, जिसके बाद एक सप्ताह तक यह कलाली बंद रहीं लेकिन बाद में फिर रिहायशी इलाके में यह शराब दुकान चालू कर दी गई।



पिछले 3-4 सालों से भी अधिकारी कलाली हटाने का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अब ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते अब रहवासी धरना प्रदर्शन को मजबूर हुए हैं। धरने पर रियाज कुरैशी, मेहबूब भाई, अशोक प्रजापत, पंकज मालवीय, बोहरा समाज अध्यक्ष कुतुब भाई, अफजल भाई सहित समस्त रहवासी धरने पर बैठे।

Share:

Next Post

भाजपा शासन में शहर में 4 हजार करोड़ के कार्य हुए

Sat Mar 26 , 2022
मंंत्री मोहन यादव ने पत्रकार वार्ता लेकर गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियाँ उज्जैन। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर केल उच्च शिक्षा मंत्री ने पत्रकार वार्ता ली और भाजपा शासन काल में हुए 4 हजार करोड़ से अधिक के कामों का […]