भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

  • सीएम शिवराज ने बड़वाले महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, खींचा रथ

भोपाल। राजधानी में महाशिवरात्रि का पर्व पूर्ण श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के तमाम शिव मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। भक्तगण शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, पुष्प अर्पित करते हुए महादेव का अभिषेक कर रहे हैं। सुबह करीब साढ़े आठ बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान शहर के प्राचीन बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे और विधि-विधानपूर्वक भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर उनकी आरती की। इस अवसर पर भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा भी उनके साथ नजर आए। सीएम ने चांदी के रथ पर विराजमान बाबा बटेश्वर का रथ भी खींचा। थोड़ी देर में बाबा बटेश्वर की भव्य बारात निकलेगी, जो पुराने शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रात को भवानी चौक स्थित कफ्र्यू वाली माता के मंदिर में पहुंचेगी। इस बार महाशिवरात्रि पर शनि प्रदोष का भी संयोग बन रहा है, इसलिए शाम को भगवान शनि देव की आराधना भी की जाएगी। मान्यता है कि महाशिवरात्रि का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है शिव पूजन सभी पापों का क्षय करने वाला है। महाशिवरात्रि को शिवपूजन शिवपुराण, रुद्राभिषेक, शिव कथा, शिव स्तोत्रों व ओम नम: शिवाय का पाठ करते हुए रात्रि जागरण करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल प्राप्त होता हैं। आज के दिन मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रमों, महारुद्राभिषेक, हवन एवं अन्य कार्यक्रमों के साथ ही भंडारे आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों से शिव बारात निकाली जाएंगी।


भोजपुर में रुद्राक्ष वितरण
शहर के समीप स्थित ऐतिहासिक भोजपुर मंदिर में आज ओम शिव शक्ति सेवा मंडल की ओर से सवा लाख रूद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है। मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि इन रुद्राक्षों का वितरण महाशिवरात्रि पर भोजपुर शिव मंदिर पर रखा गया है। साथ ही रुद्राक्ष से शिवलिंग बनाया गया है। इस पर्व के मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। भंडारे में साबूदाने की खीर, आलू चाट, फल, चाय वितरित की जा रही है और जिन श्रद्धालुओं का व्रत नहीं होगा, उनके लिए शाही खिचड़ी, दाल चावल की व्यवस्था की गई है।

संत नगर के शिव मंदिरों में भक्तों में खूब बांटी जा रही है हरि
उपनगर में आज प्रात काल से ही भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां के सभी शिवालयों में सुबह से हवन यज्ञ के बाद प्रसाद के रूप में भांगघोट (हरि)श्रद्धालुओं को बांटी जा रही है। रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित महादेव मंदिर में लगे मेले में पूरी रात सिंधी लोक संगीत कार्यक्रम चलता रहा। यहां पर मेले का शुभारंभ शिव जी की महा आरती के बाद हुआ जिसमें मुख्य रुप से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी साबूमल रीझवानी भाजपा नेता राजेश हिंगोरानी राहुल राजपूत चंदू इसरानी मंदिर के सेवक रमेश हिंगोरानी हीरो केसवानी आदि शामिल थे। लालघाटी गुफा मंदिर में हजारों श्रद्धालु कैलाशपति के दर्शन करने आ रहे हैं।पूर्ण ज्योति सेवा संस्था भोले के दरबार में कथावाचक संत मुकेश महाराज द्वारा शिवरात्रि के पावन पर्व पर महा रुद्राभिषेक रुद्राक्ष पूजन संपन्न किया तत्पश्चात निशुल्क रुद्राक्ष वितरित किए जा रहे हैं। एच वार्ड स्थित सुख सागर दरबार में हरि ओम नम: शिवा की चल रही अखंड धुन आज रात 8 बजे संपन्न होगी। यहां पर दरबार के महंत बाबा राम दास उदासीन के शाम को प्रवचन भी होंगे। मेन रोड शिव मंदिर के पास बाबा बर्फानी की पूजा आराधना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Share:

Next Post

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए कर सकेंगे आवेदन

Sat Feb 18 , 2023
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाइन होगी प्रक्रिया। एमपीटास एवं एनआइसी पोर्टल पर 20 फरवरी तक होंगे आवेदन भोपाल। शासन द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। छात्रवृत्ति और आवास सहायता योजना के लिए […]