बड़ी खबर

पीलीभीत अपडेट, अब तक भीषण दुर्घटना में आठ लोगों की मौत और 31 घायल

पीलीभीत । उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के सेरामऊ उत्तरी क्षेत्र में आज तड़के राज्य परिवहन निगम की बस और पिकप वाहन के बीच हुई टक्कर में एक बालक, दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि 31 घायल हो गये। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप वैन के ड्राइवर को सुबह सुबह नींद की झपकी आ गई, इस दौरान उसने चलती बस में टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई।

पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ से परिवहन निगम की बस पीलीभीत जा रही थी। उन्होंने बताया कि तड़के दो बजकर 50 मिनट पर सेरामऊ उत्तरी क्षेत्र में बारी बुजिया गांव के आमन-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गये। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां डक्ट्ररों ने दो महिलाओं और पांच पुरुषों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक बालक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु होने की सूचना है।

उन्होंने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। इस हादसे को लेकर उनका कहना यह भी था कि मृतकों में अभी तक चार की शिनाख्त हुई है,जिसमें एक बहराइच , एक नेपाल और लखनऊ के रहने वाली दम्पति शामिल है। उन्होंने बताया कि बस में सवार अधिकांश लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं।

Share:

Next Post

TRP रेटिंग्स में पिछड़े अमिताभ-सलमान, सास-बहू का ड्रामा टॉप पर

Sat Oct 17 , 2020
मुंबई। टीवी (Telivison) की दुनिया में बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति (KBC) जैसे शो दस्तक तो दे चुके हैं मगर अभी तक दर्शकों के मन में पूरी तरह से पकड़ नहीं बना पाए हैं. सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) और अमिताभ बच्चन का शो केबीसी (KBC) इस हफ्ते भी टॉप […]